न्यूज़ डेस्क: दुनिया में कई प्रकार के नशीले पदार्थ हैं, जिनका सेवन लोग धड़ल्ले से करते हैं. हालांकि भारत में तो कई नशीले पदार्थों के सेवन पर रोक है, लेकिन फिर भी लोग चोरी-छिपे वो नशा कर ही लेते हैं. इनमें से कई नशीले पदार्थ तो इतने नशीले होते हैं, जिनके सेवन के बाद लोग पूरी दुनिया को भुला देते हैं और कई बार तो अजीबोगरीब हरकतें भी करने लगते हैं. वैसे ये नशीले पदार्थ सिर्फ इंसानों पर ही असर नहीं करते बल्कि जानवरों पर भी उतना ही असर करते हैं. ऐसा ही एक मामला आजकल काफी चर्चा में है. ये मामला काफी मजेदार भी है और हैरान करने वाला भी.
दरअसल, हुआ कुछ यूं है कि ग्रीस के एलमायरोस में कुछ भेड़ें घास चर रही थीं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि घास चरते-चरते वो कुछ ऐसा भी खा लेंगी, जो उन्हें नशे में चूर कर देगा. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, भेड़ों ने घास समझकर गांजे की पत्तियों को ही चबा लिया और वो भी थोड़ा-बहुत नहीं बल्कि वो मिलकर 272 किलो गांजे की पत्तियों को साफ कर गईं. इसके बाद तो उनपर ऐसा नशा छाया कि अजीबोगरीब हरकतें ही करने लगीं.
मामूली पत्तियां समझ चबा गईं गांजा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में ग्रीस में डेनियल तूफान ने अपना कहर ढाया था. इस तूफान की वजह से ही भेड़ें खेत में फंस गई थीं. ऐसे में उन्हें खेत में ही बना एक कमरा दिखा, जहां वो तूफान से बचने के लिए चली गईं. अब चूंकि उस कमरे में ढेर सारी पत्तियां भी रखी हुई थीं, ऐसे में भेड़ों को लगा कि वो आम पत्तियां हैं और वो उसे चबा-चबाकर खाने लगीं. धीरे-धीरे करके वो ढाई सौ किलो से भी अधिक पत्तियां खा गईं. इसके बाद तो वो अचानक से उछलने-कूदने लगीं और अजीब-अजीब हरकतें करने लगीं.
फार्म के मालिक ने पीट लिया माथा
असल में वो पत्तियां कैनबिस की थीं, जिससे चरस बनाई जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांजे की इन पत्तियों को मेडिकल यूज के लिए रखा गया था, लेकिन भेड़ों ने सब सत्यानाश कर दिया. फार्म के मालिक ने बताया कि जब उसने ये नजारा देखा तो वो भी हैरान रह गया और साथ ही माथा भी पीट लिया कि उसका इतना बड़ा नुकसान हो गया.