चित्तौड़गढ़: पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में है। यहां उन्हेांने सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने 7 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया। लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करने क बाद पीएम मिनी रोड शो करते हुए सभा स्थल पहुंचे। मंच पर पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मंच पर मौजूद भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने उनको मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
#WATCH | Rajasthan: CM Gehlot was busy securing his seat in the state and his party (Congress) was busy snatching his seat… Every corrupt person, goon, rioter, tyrant and every leader of Congress has considered himself the government of Rajasthan. Congress left no stone… pic.twitter.com/gi8KETfjw3
— ANI (@ANI) October 2, 2023
सीएम गहलोत रात दिन अपनी कुर्सी बचाने में जुटे थे
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब मेवाड़ से बेटियों पर अत्याचार की खबरें आती है। तो मन विचलित हो जाता है। मन दुखी हो जाता है। उन्होंने कहा कि बेटियों के अत्याचार की बात आती है तो राजस्थान का नाम आता है। दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार में राजस्थान पहले नंबर पर है। मैं दुख और तकलीफ के साथ पूछना चाहता हूं कि आपने 5 साल पहले इसलिए कांग्रेस को वोट दिया था। कांग्रेस ने लोगों को भ्रम में डालकर सरकार तो बना ली लेकिन सरकार नहीं चला पाए। यहां के सीएम गहलोत रात दिन अपनी कुर्सी बचाने में जुटे थे। जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग अपने बेटों को सेट करने में लगे थे।
गहलोत जी को पता चल गया है वे हार रहे हैं
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन वन पेंशन के नाम पर 500 करोड़ आवंटित कर दिए थे। लेकिन हमारी सरकार ने अब तक इस योजना में 70 हजार करोड़ देश के जवानों के खाते में जमा करा दिए हैं। मेरे परिवारजनों को जब कांग्रेस को यकीन हो जाता है कि वह हार रही है तो खजाना लूटाने में लग जाते हैं। राजस्थान में भी गहलोत सरकार ऐसा ही कर रही है। गहलोत जी को पता चल गया है वे हार रहे हैं इसलिए धड़ल्ले से योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। कोरोना काल में हर गरीब को फ्री में टीका लगवाया। हमारी सरकार ने पूरे देश में कोरोना को लेकर कई योजनाएं चलाई।
पीएम मोदी ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम गहलोत राज्य में अपनी सीट सुरक्षित करने में लगे थे और उनकी पार्टी उनकी सीट छीनने में लगी थी। हर भ्रष्ट व्यक्ति, गुंडा, दंगाई, अत्याचारी और कांग्रेस का हर नेता खुद को राजस्थान की सरकार मान चुका है।
#WATCH | Rajasthan is saying with great confidence and trust – BJP will come, hooliganism will go, BJP will come and stop the riots, BJP will come and stop stone pelting, BJP will come and stop dishonesty, BJP will come, it will bring women security, BJP will come and bring… pic.twitter.com/4moNI3JTHx
— ANI (@ANI) October 2, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान बड़े विश्वास के साथ कह रहा है बीजेपी आएगी, गुंडागर्दी जाएगी। बीजेपी आएगी और दंगे रोकेगी, बीजेपी आएगी और पत्थरबाजी रोकेगी, बीजेपी आएगी और बेईमानी रोकेगी, बीजेपी आएगी, महिला सुरक्षा लाएगी, भाजपा आएगी और रोजगार लाएगी, भाजपा आएगी और राजस्थान को समृद्ध बनाएगी। प्रदेश की जनता का संदेश कांग्रेस नेताओं के कानों तक पहुंच गया है।
#WATCH | At Chittorgarh, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi says "I want to guarantee the youth of Rajasthan that the paper leak mafia will be held accountable and punished. 'Paper leak mafia ka paataal mein bhi jakar hisab kiya jaega'…" pic.twitter.com/iTDEugR5QG
— ANI (@ANI) October 2, 2023
पेपरलीक को लेकर साधा निशाना
पीएम मोदी ने पेपरलीक मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं राजस्थान के युवाओं को गारंटी देना चाहता हूं कि पेपर लीक माफिया को जवाबदेह ठहराया जाएगा और दंडित किया जाएगा। पेपर लीक माफिया का पताल में भी जाकर हिसाब किया जाएगा
इससे पहले शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। इससे राजस्थान समेत देशभर में रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि कोटा के आईटी हब बनने से विकास होगा। प्रदेश का विकास भारत सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है। पीएम ने आगे कहा कि मेवाड़ के जिलों को आकांक्षी जिला योजना के तहत विकास किया जा रहा है।