हरिद्वार: हरिद्वार में एआरटीओ कार्यलय में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एआरटीओ एक एसआई के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एआरटीओ पंत ने घटना की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने इसका कारण स्पष्ट नहीं किया।
ग़ज़ब हुआ!!
हरिद्वार ARTO रत्नाकर ने अपने एक कांस्टेबल को ज़मीन पर गिरा गिराकर पीटा। क्या यह उचित है? ऐसा कांस्टेवल ने क्या कह दिया जो साहब आपा खो बैठे ?
अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती के ठीक एक दिन पहले ऐसी हिंसा की उम्मीद कैसे की जा सकती है ? जाँच तो होनी चाहिए। pic.twitter.com/wAb20BdMpH— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) October 2, 2023
घटना रविवार को एआरटीओ कार्यलय परिसर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एआरटीओ कार्यालय में सफाई अभियान चल रहा था। उसी दौरान एआरटीओ प्रवर्तन के साथ रहने वाले कर्मचारियों में आपस में ही कहासुनी हो गई। इस दौरान वहां एसआई और एआरटीओ भी आ गए। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट होने पर मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें छुड़वाया।