देहरादूनः नैनीताल जिले के ज्योलिकोट स्थित अवैध मदरसे में बच्चों के साथ हुए अमानवीय घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है. सीएम धामी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए गृह सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों को प्रदेश में संचालित सभी मदरसों के सत्यापन के निर्देश जारी किए जाएं. साथ ही मदरसों के सत्यापन के दौरान अगर किसी भी मदरसे में अनैतिक कार्य हो रहा है तो तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए. गृह सचिव की ओर से सभी जिलाधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने जनपद नैनीताल के एक अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार की घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रदेश के सभी जिलों में संचालित समस्त मदरसों में सत्यापन कराए जाने एवं जहां भी कोई अनैतिक कार्य हो रहा हो, वहां तत्काल आवश्यक कानूनी…
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) October 9, 2023
बता दें कि नैनीताल के ज्योलिकोट के पास स्थित वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय घटना का मामला सामने आया था. यह मदरसा पिछले 15 साल से संचालित किया जा रहा था. हालांकि, जब जिलाधिकारी के आदेश पर बीते रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम निरीक्षण करने पहुंची तो इसका खुलासा हुआ. निरीक्षण के दौरान मदरसे में 24 बच्चे गंभीर हालत में मिले थे जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने इन सभी बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी
मदरसों में मौजूद बच्चों के परिजनों का कहना था कि उनके बच्चों से उनको मिलने तक नहीं दिया जा रहा था. गौरतलब है कि देशभर में अवैध रूप से हजारों मदरसे संचालित हो रहे हैं. हालांकि, केंद्र और राज्य सरकार की सख्ती के बावजूद भी अवैध मदरसों पर लगाम नहीं लग पाया है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी मदरसों के जांच के आदेश जारी हो गए हैं. साथ ही इन सभी मदरसों का सत्यापन भी किया जाएगा.