देहरादून: भाजपा ने पीएम मोदी के उतराखंड दौरे पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि वह राज्य को मिल रही सौगात को पचा नही पा रही है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन्होंने सत्ता में रहते विशेष राज्य का दर्जा छीना हो उनके लिए विकास परियोजनाओं की अहमियत का अंदाजा लगाना संभव नही है ।
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे के दौरान कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन उनकी विकास के प्रति नकारात्मक सोच का नतीजा करार दिया है । उन्होंने कहा, मोदी जी जब उत्तराखंड आते है तब राज्यवासियों के लिए विकास योजनाओं की बड़ी बड़ी सौगातें देते रहे हैं । पीएम के राज्य के प्रति लगाव और विकास योजनाओं के लिए राज्य को मिल रही सौगात को कांग्रेस पचा नही पा रही है। प्रदेश सरकार के खिलाफ भ्रम और अफवाह फैलाने के चलते जनता उन्हे पहले ही पूरी तरह नकार चुकी है । अव वह दुष्प्रचार के लिए नये हथकंडे अपना रही है। बहिनों के केश उतरवाकर सनातन संस्कृति का अपमान करना हो चाहे विकास कार्यो के विरोध मे प्रदर्शन । जबकि इस सबसे अलग राज्य की जनता ने अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री और संरक्षक का शानदार और ऐतिहासिक स्वागत किया है ।
माहरा की मोदी के दौरे को लेकर की जा रही अनर्गल और विरोधाभासी बयानबाजियों की कड़ी आलोचना करते हुए चौहान ने कहा, एक तरफ वे प्रधानमंत्री के मणिपुर सिक्कम जानें की बात करते हैं, तो दूसरी तरफ विकास परियोजनाओं की सौगातों को नाकाफी बताते हुए अधिक राहत की मांग करते हैं । कांग्रेस पीएम से मांग भी कर रही है और उनके राज्य मे आने का विरोध भी कर रही है । जबकि सभी जानते हैं ये वही कांग्रेस ने जिन्होंने केंद्र की सत्ता में आकर अटल सरकार द्वारा दिए गए विशेष राज्य के आर्थिक पैकेज को वापिस ले लिया गया । तब कांग्रेस के किसी भी नेता की राज्य के साथ हुए इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नही हुई । 10 वर्ष तक यूपीए सरकार काबिज रही लेकिन यही नेता कभी कोई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात राज्य को नही दिला पाए । ऐसे में जब एक के बाद एक लाखो करोड़ की परियोजनाएं मोदी सरकार के मार्गदर्शन में संचालित हैं तो कांग्रेस को छटपटाहट होना लाजिमी है । उन्होंने कहा, बेशक इस दौरे से मिली सौगातों की अहमियत का अंदाजा जनसरोकारों से कटे हुए कांग्रेस नेताओं को नही है लेकिन जनता मोदी जी द्वारा प्रदेश में विकास की गंगा प्रवाहित करने के लिए लगातार परियोजनाओं की लहर लाने के महत्व को बखूबी समझती है ।