रामनगर ARTO कार्यालय में CM धामी की छापेमारी, अनियमितताओं पर जताई नाराजगी, एजेंट दुकानों के शटर गिराकर भागे : Video

खबर उत्तराखंड

रामनगरः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिससे कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गए. सीएम धामी के पहुंचने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई. इसके साथ ही एजेंट भी अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए. वहीं, सीएम धामी ने एआरटीओ कार्यालय में कई दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान लापरवाही बरतने पर सीएम धानी ने नाराजगी जताई.

दरअसल, आज दोपहर के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक एआरटीओ कार्यालय में छापा मारने पहुंच गए. जिससे उनके साथ मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई. जैसे ही मुख्यमंत्री एआरटीओ कार्यालय पहुंचे तो यहां भी भगदड़ मच गई. सीएम धामी के एआरटीओ कार्यालय पहुंचने की भनक लगते ही एजेंट अपनी-अपनी दुकानों की शटर गिराकर मौके से रफूचक्कर हो गए.

वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने एआरटीओ कार्यालय में सभी अभिलेखों की जांच की. इस दौरान वाहनों के पंजीकरणों में लापरवाही बरतने पर उन्होंने नाराजगी जताई. इसके अलावा रामनगर और आस पास के क्षेत्र में नशे में वाहन चलाने व ओवरलोडिंग के मामले में भी सीएम धामी खासे नाराज नजर आए. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जनता को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ जनता को राहत दें, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है. जनता को अपना काम बिचौलियों से न कराना पड़े और पेंडेंसी कम हो, इस पर अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यदि जनता के कार्यों में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *