न्यूज़ डेस्क : आज के समय आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेज में से एक है। किसी भी सरकारी और गैरसरकारी काम करने के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है। इसकी जरुरत बैंक खाता खुलवाने, पैसा निकालने, किसी भी सरकारी फॉर्म को भरने, स्कूल या फिर कॉलेज में एडमीशन लेने के लिए भी आधार कार्ड की जरुरत होती है। इसलिए अगर आपके पास आधार कार्ड हैं तो इस खबर को अच्छे से पढ़ें।
उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा कि UIDAI ने जनहित में फ्री आधार कार्ड अपरेशन की तिथि को बढ़ाकर 14 दिसंबर कर दिया गया है। उन्होंने आम लोगों को कहा कि वह अपने 8 से 10 साल पहले आधार कार्ड को 14 दिसंबर तक UIDAI के पोर्टल पर फ्री में अपडेट करें।
इसके बाद हुड्डा ने कहा कि आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड होल्डजर को किसी भी प्रकार की शुल्क अदा नहीं करनी होगी। इसको लेकर उन्होंने कहा कि जिला में जिन शख्स ने पिछले 8 सालों या फिर 10 सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है तो ऐसे लोगों को अपना आधार अपडेट कराने के लिए रिहायशी पत्र और खुद की पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करनी होगी।
इसके बाद डीसी ने बताया कि अगर आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आधार कार्ड धारकों को माई आधार पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं माई आधार ऐप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण पत्र के रूप में जरुरी दस्तावेजों की लिस्ट भी जारी की गई है और पते का प्रमाण पत्र भी पेश किया गया है।
उनके द्वारा जिले के लोगों को फ्री में आधार कार्ड को अपडेट कराने का ऐलान किया गया है। इसके साथ में दी गई ऑनलाइन सेवा का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट करने की भी सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को 8 से 10 साल पहले आधार को अपडेट करना काफी जरुरी कर दिया गया है।