न्यूज़ डेस्क: कुछ जीव-जंतु ऐसे होते हैं, जिनसे जितना दूर रहा जाए, उतना ही अच्छा होता है, वरना फिर जान के लाले पड़ जाते हैं. आपने देखा भी होगा कि कैसे लोग कभी-कभी शेरों और बाघों के चंगुल में फंस जाते हैं और फिर वो उनकी जान ही लेने पर उतारू हो जाते हैं. इन जानवरों की तरह ही सांप भी खतरनाक जीवों में ही शुमार हैं, जिन्हें देख कर अक्सर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. कई सांप को इतने जहरीले होते हैं कि उन्हें देखते ही लोग भागने लगते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक सांप से ही जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.
https://twitter.com/MoreCrazyClips/status/1713194697794183258?s=20
अब सांपों के बारे में ये तो आप जानते ही होंगे कि ये रेंगकर चलने वाले जीव हैं, क्योंकि इनके पैर नहीं होते, पर सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें तो कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें सांप रेंगकर नहीं चल रहा बल्कि ऐसा लग रहा है कि उसके पैर हैं और वो अपने पैरों की मदद से आगे बढ़ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप कैसे एकदम सीधे चल रहा है, जबकि आमतौर पर सांप टेढ़े-मेढ़े चलते हैं. हालांकि देखने से तो नहीं लग रहा कि सांप के पैर हैं, लेकिन उसके शरीर पर धारियां ऐसी हैं कि जब वो आगे बढ़ रहा है तो लग रहा है कि अपने पैरों पर चल रहा है. ऐसे में लोग ये वीडियो देख कर थोड़ा कन्फ्यूज हो गए हैं और काफी हैरान भी हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @MoreCrazyClips नाम की आईडी से इस वीडियो को शेयर किया गया है और कैप्शन में सांप को एक न रेंगने वाला सांप बताया गया है. महज 17 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 50 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ‘ऐसा कुछ पहली बार देख रहा हूं कि कोई सांप इस तरह से चल रहा है. उम्मीद है कि ये वीडियो एडिट करके नहीं बनाया गया होगा’, तो एक अन्य यूजर ने भी हैरान होते हुए लिखा है कि ‘ऐसा लगता है जैसे वह चल रहा है’.