शुभ मुहूर्त में खरीदी, मंदिर में करवाई पूजा, नींबू की जगह भिखारी पर चढ़ा दी कार,जानें कहाँ का है मामला…

राज्यों से खबर

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में कुछ लोग नई गाड़ी की पूजा करवाने मंदिर पहुंचे. जैसे ही पूजा खत्म हुई, पंडित ने गाड़ी के आगे नारियल रखा. कहा कि गाड़ी का पहिया इस पर चढ़ाओ. ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी स्टार्ट की, वह अनियंत्रित होकर मंदिर के सामने भीख मांग रहे दो लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई. इसमें एक भिखारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक महिला भिखारी इसमें गंभीर रूप से घायल हो गई.

तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक, घटना इटावा शहर में स्थित सिद्ध पीठ काली मंदिर की है. बुधवार को कुछ लोग बोलेरो गाड़ी लेकर मंदिर पहुंचे. गाड़ी नई थी. इसलिए वो यहां गाड़ी की पूजा करवाने आए थे. पुजारी ने पूजा खत्म की. फिर कहा कि नारियल पर गाड़ी का पहिया चढ़ाते हुए आगे निकल जाओ. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी स्टार्ट की, अनियंत्रित होकर वह दो भिखारियों को कुचलते हुए आगे निकल गई. इस हादसे में 50 साल के भिखारी कुंवर सिंह की मौत हो गई. वहीं, 60 साल की निर्मला देवी इस हादसे में घायल हो गईं. वो भी मंदिर के आगे भीख मांगती हैं. ये दोनों भिखारी साथ में ही बैठे थे. तभी यह हादसा हो गया.

बुजुर्ग निर्मला देवी की मानें तो ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. इसलिए यह हादसा हुआ. मरने वाला भिखारी निर्मला देवी का भाई था. वहीं, इस हादसे के बाद एसपी सिटी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. अनान-फानन में घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. मृतक के शव को भी पुलिस ने मॉर्च्यूरी में रखवा दिया गया है. एसपी सिटी ने गाड़ी का पूजन करने वाली पुजारी को अन्य स्थान चुनने की हिदायत दी और इस तरह लापरवाही से पूजन न करने की बात कही है. एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि हादसा बुधवार रात साढ़े आठ बजे हुआ. हमने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई हो रही है.

खबर साभार – आज तक

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *