नारी अबला नहीं सबला है का संदेश देते हुए विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने मनाया दुर्गा अष्टमी

खबर उत्तराखंड

देहरादून: विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा आज दिनांक 21-10-2023 दिन शनिवार को आर्य कन्या गुरुकुल राजपुर रोड के प्रांगण में दुर्गा अष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी श्रीमती रश्मि रावत त्यागी का उद्बोधन प्राप्त हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती साधना जयराज ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्य समाज कन्या गुरुकुल की प्राचार्य संतोष जी विद्यालंकर उपस्थिति रही मुख्य वक्ता श्रीमती रश्मि रावत त्यागी ने आज के समाज में महिलाओं की स्थिति एवं स्वालंबी बनने के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में मातृशक्ति विभाग संयोजिका श्रीमती प्रीति शुक्ला दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका भावना ठाकुर जिला सहसंयोजिका कुमारी दीपाली शुक्ला लता शर्मा जी क्षेत्रीय संयोजिका पूर्णकालिक सेवा भारती सीमा बंसल जी विभाग संयोजिका धर्म जागरण दुर्गा वाहिनी प्रखंड संयोजिका आकांसा मातृशक्ति प्रखंड संयोजक साधना उपस्थित रहीं।

दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका  कुमारी भावना ठाकुर ने बताया कि बहनो के मध्य सेवा सुरक्षा एवं संस्कार की भावना बढ़ाने के लिए  दुर्गावाहिनी ने की स्थापना की गई आज दुर्गावाहिनी ने पूरे भारतवर्ष में सेवा सुरक्षा एवं संस्कार के माध्यम से बहनों के बीच में कार्य कर रही है। वर्ष में एक बार दुर्गा वाहिनी का सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से बहनों को संस्कारवान बनाने का कार्य किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन जिला सहसंयोजिका दुर्गा वाहिनी कुमारी दीपाली शुक्ला ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *