दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया स्वागत, चारधाम के दर्शन करेंगे धनखड़

खबर उत्तराखंड देश की खबर

देहरादून (उत्तराखंड): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली से उड़ान भरकर देहरादून के जीटीसी हेलीपैड पर उतरे. जीटीसी हेलीपैड पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे. जीटीसी हेलीपैड से उपराष्ट्रपति उत्तरकाशी के हर्षिल के लिए रवाना होंगे. हर्षिल हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गंगोत्री धाम पहुंचेंगे. गंगोत्री धाम में उपराष्ट्रपति दर्शन और पूजा पाठ करेंगे. शाम को उपराष्ट्रपति गंगोत्री धाम से वापस हर्षिल हेलीपैड आएंगे. हर्षिल हेलीपैड के देहरादून के जीटीसी हेलीपैड के लिए उड़ान भरेंगे. आज रात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून के राजभवन में विश्राम करेंगे.

चारधाम के दर्शन करेंगे उपराष्ट्रपति

शुक्रवार 27 अक्टूबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जीटीसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. उपराष्ट्रपति केदारनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे. मंदिर के पंडे, पुजारियों और तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बदरानाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे. उपराष्ट्रपति बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद बदरीनाथ धाम से वो देहरादून के लिए उड़ान भरेंगे.

एफआरआई के कार्यक्रम में होंगे शामिल

चारधाम के दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून लौट आएंगे. देहरादून में उपराष्ट्रपति एफआरआई (Forest Research Institute) पहुंचेंगे. FRI यानी वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करेंगे. एफआरआई में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उपराष्ट्रपति वापस राजभवन जाएंगे. राजभवन में कुछ देर रुकने के बाद उपराष्ट्रपित डिफेंस कॉलोनी में जाएंगे. डिफेंस कॉलोनी से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून एयरपोर्ट को निकलेंगे और दिल्ली की वापसी की उड़ान भरेंगे.

चारधाम यात्रा बना चुकी है रिकॉर्ड

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा इस बार ऑल टाइम बेस्ट रिकॉर्ड बना चुकी है. चारधाम यात्रा के इतिहास में पहली बार 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे चुके हैं. अकेले केदारनाथ धाम में ही करीब 18 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऋषभ पंत, सुरेश रैना जैसे क्रिकेटर भी चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. वहीं उद्योगपति मुकेश अंबानी और सिने जगत से कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीज और अक्षय कुमार चारधाम आ चुके हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *