यहाँ 8 साल के बच्चे को चुपके से घसीट ले गया तेंदुआ, सामने आया दिल दहलाने वाला VIDEO, पुलिस ने लोगों को दी घरों में रहने की हिदायत

राज्यों से खबर

आगरा : पिछले कुछ महीनों में तेंदुए द्वारा आम लोगों पर किए जा रहे हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं. अभी कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक घटना हुई थी, जिसमें एक 6 साल के बच्चे को तेंदुए ने मौत के घाट उतार डाला था. अब इसी तरह की एक हैरान करने वाली घटना आगरा से सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश के आगरा के नजदीक स्थित एक गांव में एक तेंदुए ने 8 साल के बच्चे को अपना निशाना बना डाला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि ये आगरा में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ दीवार पर चल रहा है. जबकि दूसरा तेंदुआ अपने मुंह में दबाकर एक बच्चे को ले जा रहा है. वीडियो में तेंदुए को बच्चो को जमीन पर लेटाते हुए भी देखा जा सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि तेंदुए के हमले की वजह से बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे काफी चोटें आई हैं. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे के सिर और चेहरे के साथ-साथ शरीर के कई हिस्से पर तेंदुए ने हमला बोला है. गनीमत यह रही कि बच्चे की जान बच गई.

बच्चे की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि बच्चा उत्तर प्रदेश-राजस्थान सीमा पर स्थित एक गांव सैयां का रहने वाला है. उसकी पहचान डेविड के रूप में की गई है, जो इसी गांव में रहने वाले भूरी सिंह का बेटा है. तेंदुए के हमले के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, रात के सन्नाटे में तेंदुआ खुलेआम गांव में घूम रहा था. जब उसकी नजर बच्चे पर पड़ी तो उसने तुरंत उसपर हमला बोल दिया.

पुलिस ने लोगों को दी अपने घरों में रहने की हिदायत

हमले के बाद बच्चा दर्द के कारण जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इस घटना के बाद हमले की जानकारी वन विभाग को दी गई. तेंदुए के खौफ के चलते पुलिस ने स्थानीय लोगों को दो दिनों तक घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी है. अधिकारी खुलेआम घूम रहे तेंदुए का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *