उत्तरकाशी: चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान (Uttarkashi Tunnel Rescue Operation) आज सफल हुआ। उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने का काम आखिरी पड़ाव पर है। मंगलवार को सुरंग में ब्रेकथ्रू हुआ और स्केप टनल के जरिए मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है।
श्रमिकों को बाहर निकालने में लग सकती है पूरी रात- NDMA के सदस्य ने दिया बड़ा अपडेट
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा, “मेरे हिसाब से इस ऑपरेशन को पूरा करने में पूरी रात लग जाएगी।”
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Lieutenant General Syed Ata Hasnain (Retd.), Member, NDMA, says "…According to me, it will take the entire night to complete this operation…" pic.twitter.com/IBGV7YS5xp
— ANI (@ANI) November 28, 2023
सिल्क्यारा सुरंग से श्रमिकों को निकालने के बाद अस्पताल पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। मजदूरों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी हो चुकी है। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर मौजूद है। बता दें कि ऋषिकेश एम्स में भी इमरजेंसी के लिए तैयारी की गई है।