मनोचिकित्सक और डॉक्टर कर रहे मजदूरों की जांच, 24 घंटे AIIMS में रह सकते हैं श्रमिक; डॉक्टर ने कही ये बात : Video

खबर उत्तराखंड देश की खबर

ऋषिकेश: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने के कारण सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार को 17वें दिन सही सलामत वापस निकाल लिया गया। 16 दिनों बाद अंधेरे से निकले श्रमिकों में खुशी की लहर है। परिवार से मिलकर श्रमिकों ने राहत की सांस ली है। आज ऋषिकेश एम्स में 41 मजदूरों की जांच की जा रही है।

एम्स ऋषिकेश के अस्पताल प्रशासन के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि कर्मचारियों को अस्पताल में कितना समय लगेगा। डॉक्टरों की एक टीम द्वारा प्रारंभिक मूल्यांकन किया जाएगा इसके बाद ही केवल उसके बाद हम स्पष्ट रूप से कह पाएंगे। उन्हें शायद 24 घंटे यहीं रहना होगा।

अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में पहुंचाए गए श्रमिकों की प्राथमिक जांच के पश्चात एम्स अस्पताल प्रशासन ने श्रमिकों का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि सिल्कयारा सुरंग के अंदर बचाव अभियान में काम करने वाले सभी कर्मियों को 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *