सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर जमकर किया अटैक, कहा- ‘लगाकर आग बहारों की बात करते हैं’ :video

राज्यों से खबर

लखनऊ: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में चार बार सपा की सरकार रही। आज उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नजरिया बदल गया है। यही है नए भारत का नया उत्तर प्रदेश। हमारा यूपी आगे बढ़ेगा, आर्थिक प्रगति करेगा तो विपक्षियों को भी खुश होना चाहिए। इस दौरान यीगी ने अखिलेश पर बी शायराना अंदाज में हमला किया।

अखिलेश लगाकर आग बहारों की बात करते हैं…”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव पर भी अटैक किया। उन्होंने कहा कि विरोधी दल के नेता आजकल लीग से हटकर बोलने के आदि हो चुके हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि ईश्वर इसी प्रकार से कृपा करे और हमेशा ये लोग विपक्ष में बैठे रहें। सीएम ने अखिलेश पर शायराना हमला करते हुए कहा,

अखिलेश अपना होमवर्क ठीक से नहीं करते”

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है। अब अपराधियों को सजा दिलानें में यूपी नंबर वन पर है। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल थी। 2017 से पहले आए दिन डकैती और लूट की वारदात होती थीं। अब माफियाओं के खिलाफ कैसे कार्रवाई होती है, ये सबको पता है। योगी ने कहा कि अखिलेश सरकार ने जनता के पैसे को लूटा है। सपा सरकार के कारनामे यूपी की जनता भूली नहीं है। अखिलेश सरकार में कानून व्यवस्था कैसी थी, सब जानते हैं। सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश ने सदन में गलत आंकडे दिए। अखिलेश अपना होमवर्क ठीक से नहीं करते हैं।

यूपी का औसत बजट दोगुना हो गया”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि 2016-17 में यूपी की जीएसडीपी लगभग 13 लाख करोड़ रुपये थी। आज 2023-24 में यह लगभग 24.5 लाख करोड़ रुपये है। राज्य के बजट में वृद्धि हुई है। देश की कुल आबादी में से 16 प्रतिशत यूपी में रहते हैं। 2017 के बाद से हमारा औसत बजट दोगुना हो गया है। हम इस बजट के साथ सर्वांगीण विकास के लिए आगे बढ़ रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि हम यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन हमारे विरोधी दल के नेताओं को भी प्रसन्नता होनी चाहिए कि इसका लाभ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हर किसी को मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *