देहरादून: धामी सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर से इन्वेस्टर्स समिट करने जा रही है. उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट के लिए 8 और 9 दिसंबर की तारीख तय की गई है. दिसंबर शुरू होते ही प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. सीएम धामी भी बड़ी करीबी से इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. साथ ही सीएम धामी प्रदेश में निवेश को लेकर पिछले दो तीन महीनों से देश विदेश में उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही सीएम धामी रोड शो से जरिये इन्वेस्टर्स को उत्तराखंड में आमंत्रित करने में लगे हैं. अब धीरे धीरे इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की ताऱीख नजदीक आ रही है. जिससे सरकार के साथ ही शासन प्रशासन में हलचल बढ़ गई है.
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami speaks on the upcoming 'Global Investors Summit' to be held in Dehradun on the 8th and 9th December
"We are hopeful that a lot of investment will come here…" pic.twitter.com/DU5oms1Ryj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 1, 2023
उत्तराखंड में 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ पर सीएम धामी ने बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा उन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिये प्रदेश में काफी निवेश आएगा. इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.
सीएम धामी ने कहा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हमारे राज्य के लिए एक अवसर है. इस अवसर के लिए उत्तराखंड सरकार की मशीनरी लगी हुई है. उन्होंने बताया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर पीएम मोदी का दिशा निर्देशन लागातार उन्हें मिल रहा है. उन्होंने बताया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को देखते हुए उन्होंने कई नीतियों में संसोधन किया है. जिससे निवेशक आसानी से उत्तराखंड में निवेश कर सके. उन्होंने कहा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हम सभी के लिए एक बड़ा मौका है, जिसे हमें मिलकर सफल करना है.