जयपुर: राजस्थान में बीजेपी के चुनाव जीतते ही राजधानी जयपुर के हवा महल सीट से चुनाव जीते नए नवेले विधायक बालमुकुंद आचार्य फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. बिना लाइसेंस के चल रहे नॉनवेज फूड स्टॉल और होटलों को लेकर उन्होंने मोर्चा खोल दिया है. अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
नॉनवेज फूड स्टॉल को बंद कराने का अल्टीमेटम देने के बाद बालमुकुंद अपने समर्थकों के संग अपराकाशी इलाके में एम-एम खान नाम के होटल के सामने पहुंच गए और वहां होटल मालिक से लाइसेंस मांगने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये अपराकाशी है, इसे कराची बनाना चाहते हो, बाबा बवाल है.
Non Veg: के सारे ठेले बंद करवाओ", राजस्थान में चुनाव जीतते ही एक्शन में आए बीजेपी विधायक महंत बालमुकुंद विडियो हो रहा है तेज़ी से वायरल . @BJP4India @BJP4Delhi @BJPCentralMedia @BJP #balmukundacharya pic.twitter.com/XLBVoaFKuj
— Munsif TV India (@MunsifTVIndia) December 4, 2023
ना खाऊंगा ना खाने दूंगा: बालमुकुंद आचार्य
एम एम खान होटल के बाहर पहुंचे बालमुकुंद आचार्य ने कर्मचारियों से कहा, ‘कहां है लाइसेंस, दिखाओ लाइसेंस, सुनो उसमें कोताही मत करना, दिमाग से निकाल देना, मैं मिठाई खाने वाला नहीं हूं, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा एक पर्सेंट भी दिमाग में ये मत रखना, एक के पास भी लाइसेंस नहीं है आगे कब्जा कर रखा है. यहां टूरिस्ट कैसे आएगा, गंध मचा रखी है. कराची बनाना चाहते हो, ये अपराकाशी है. आंखें बिल्कुल मत दिखाना, बाबा बवाल है.’
बता दें कि हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद ही बालमुकुंद आचार्य अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय हो गए हैं. सोमवार को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें जीत के बाद वो अधिकारी को नॉनवेज फूड स्टॉल हटाने के लिए लोगों के बीच फोन पर अल्टीमेटम दे रहे थे.
उन्होंने लोगों के बीच अधिकारी को फोन लगाकर पूछा था, ‘रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में बोलो. तो आप समर्थन कर रहे हो इसका, तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बचे रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए. मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है.’