बठिंडा : बठिंडा- मुक्तसर रोड पर बीती रात हुए सड़क हादसे में एक कार सवार युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान सनमदीप सिंह वासी कोटभाई गांव जिला मुक्तसर के तौर पर हुई है. मृतक युवक की 2 दिन पहले शादी हुई थी. वह अपनी शादी में किराए पर ली शेरवानी को बठिंडा में वापस देकर घर जा रहा था और हादसे का शिकार हो गया.
पुलिस ने बताया कि मृतक दूल्हा सनमदीप सिंह पंजाब सरकार के राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर पदस्थ था. शादी के लिए उसने बठिंडा से एक शेरवानी किराए पर ली थी. शादी समारोह खत्म होने के बाद सनमदीप शेरवानी वापस करने अपनी स्विफ्ट कार से दुकान पर गया और शाम को घर की ओर लौट रहा था.
इसी दौरान बठिंडा- मुक्तसर रोड पर भिसियाना गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सनमदीप की कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में सनमदीप को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से मृतक सनमदीप का शव बाहर निकाला. इसके बाद मृतक के घरवालों को खबर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रेफर किया. पुलिस ने अब मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच कर दी है.