गोड्डा: गोड्डा के लोगों को सात दिवसीय नेशनल मैच के दौरान जहां देश भर के सभी राज्यों के खिलाडीयों की प्रतिभा देखने को मिलेगी. वहीं इस खेल को ओर भी यादगार बनाने के लिये रंगमचीय कलाकारों द्वारा गीत संगीत नृत्य एवं कांमेडी का भी उम्दा प्रर्दशन किया जायेगा.
गोड्डा : गांधी मैदान में बुधवार से सप्ताहिक राष्ट्रीय नेटबॉल सबजुनियर चैम्पीयनशिप का आगाज हो रहा है. इस खेल को समृद्ध बनाने क लिये पूरी तरह से आयोजकों ने रात दिन मेहनत किया है. पूरी तरह से बनकर तैयार गांधी मैदान में बुधवार को खेल का उदघाटन राष्ीय व प्रदेश स्तर के नेटबॉल पदाधिकारी के साथ डीसी व एसपी द्वारा किया जाना है.
गांधी मैदान में पहुंची टीम ने किया अभ्यास
गॉधी मैदान में मुख्य रूप से पहुंची कई टीमों में मणिपुर व पंजाब की टीमें अपाने खिलाडीयों के साथ प्रेक्टिस में लगे थे. मणिपुर की टीम में अंपायर दायना, गर्ल्स के लिए कोच धन प्यारी, मैनेजर उमापति, व व्यांज में कोच शपत अहमद, मैनेजर मदन कुमार, की ओर से बताया गया कि गोड्डा आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. गोड्डा के मैदान में आकर उन्हें अपने प्रदेश की फीलिंग हो रही है. वहीं पंजाब टीम के कोच कोच हरमीत सिंह ने बताया कि मैदान में पंजाब के सबजुनियर खिलाडी अपनी ओर से अभ्यास कर रहे है. उन्हे अपने टीम के साथ मैदान में उतरना है.
खेल के साथ, गीत संगीत व कांमेडी का भी मजा
गोड्डा के लोगों को सात दिवसीय नेशनल मैच के दौरान जहां देश भर के सभी राज्यों के खिलाडीयों की प्रतिभा देखने को मिलेगी. वहीं इस खेल को ओर भी यादगार बनाने के लिये रंगमचीय कलाकारों द्वारा गीत संगीत नृत्य एवं कांमेडी का भी उम्दा प्रर्दशन किया जायेगा. मंच ऐंकर के रूप में अब्दुल कादिर एवं तालीम फरिश्ता का ड्रामा का नजारा देखने को मिलेगा. म्यूजिकल प्रोग्राम को बेहतर तरीके से व्यवसथित करने के लिये राइटर पिटु दुर्रानी मौजूद रहेंगें.
A roaring welcome to Team Odisha at the Netball Championship in Godda, Jharkhand! Get ready for an electrifying showdown as our spirited team is geared up to conquer the court and triumph! #NetSetGoJharkhand #NetSetGo #Netball #NetballInGodda pic.twitter.com/X6sMdV6XUx
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) December 21, 2023
Get ready to witness the city come alive with the arrival of Team Manipur for the Netball Championship in Godda! Brave yourselves for a historic showdown at Gandhi Maida , and let's make the moment unforgettable.#NetSetGoJharkhand #NetSetGo #Netball #NetballInGodda pic.twitter.com/CcvXfp7TvX
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) December 21, 2023
29वीं राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों और गोड्डा वासियों का जोश बढ़ाने आ रहीं हैं प्लेबैक सिंगर जून दास।
आप भी गांधी मैदान आएं और मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएं#NetSetGoJharkhand #NetSetGo #Netball #NetballInGodda@netballindia @netballJk @netballof… pic.twitter.com/iwsbQ2pMYZ
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) December 21, 2023
Some more cheer coming Godda’s way, with the arrival of #TeamAssam for National Sub Jr Netball Championship!
The excitement is on the rise and we sincerely hope, the city will turn up in large numbers to witness this historic moment at Gandhi Maidan.#NetSetGoJharkhand… pic.twitter.com/By3Ddv55mq
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) December 20, 2023
जोश है
जुनून है
हौंसला है।
पंजाब के बच्चे तो पूरी तैयारी से झारखंड आए हैं !!!गोड्डा क्या क्या आप तैयार हैं ?@HemantSorenJMM @alamgircongress @hafizulhassan @officeofdipika#NetSetGoJharkhand #NetSetGo#Netball#NetballInGodda pic.twitter.com/vbGGyzvepR
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) December 20, 2023