पटना/देहरादून : बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी मसूरी में ट्रेनिंग में जा रहे हैं. इन अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 दिसंबर से 13 जनवरी 2023 तक प्रस्तावित हैं. कई जिलों के डीएम भी ट्रेनिंग में जा रहे हैं. लिहाजा सरकार ने खाली हो रहे जगह पर प्रतिस्थानी की व्यवस्था की है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है।
मुंगेर के डीएम नवीन कुमार की जगह पर अपर समाहर्ता या उप विकास आयुक्त जो वरीय होंगे वे प्रभार में रहेंगे. कटिहार के जिलाधिकारी उदयन मिश्रा की जगह पर भी अपर समाहर्ता या उप विकास आयुक्त जो वरीय होंगे उन्हें जिलाधिकारी प्रभार देंगे। सुपौल के डीएम कौशल कुमार की जगह भी यही स्थिति रहेगी. अररिया डीएम इनायत खान की जगह पर अपर समाहर्ता या डीडीसी प्रभारी डीएम होंगे। बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की जगह पर एडीएम या डीडीसी, नगर विकास विभाग से अपर सचिव सुनील कुमार यादव की जगह पर आंतरिक व्यवस्था से काम चलाया जाएगा. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अमित कुमार की जगह आंतरिक रूप से व्यवस्था किया जाएगा. मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा की जगह पर एडीएम या डीडीसी प्रभारी जिलाधिकारी होंगे। पथ निर्माण विभाग के अपर सचिव शैलजा शर्मा की जगह आंतरिक व्यवस्था से काम चलेगा।