देहरादून: जौनसार-बावर के कई रमणीक एवं पर्यटन स्थल बालीवुड जगत की खास पसंद बन गए हैं। इन दिनों जौनसार के नगऊ गांव व रामताल गार्डन के चुरानी में आयुषी फिल्म्स के बैनर तले ‘असगार’ फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसमें जौनसार के उभरते युवा कलाकार अभिनव चौहान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसमें उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के दो नए चेहरे अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। सत्य घटना पर आधारित यह फिल्म रोमांचक बताई जा रही है।
युवा कलाकार अभिनव चौहान कालसी प्रखंड से जुड़े फटेऊ गांव के निवासी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद संगीत व कला के क्षेत्र में कदम बढ़ाया। वह देहरादून से संगीत की शिक्षा और मुंबई से अभिनय का प्रशिक्षण लेकर बालीवुड जगत में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। उन्होंने म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज, नाटक, एलबम के माध्यम से फिल्म जगत में अपनी जगह बनाई है। चाकलेटी लुक के कारण उनकी अलग पहचान है। उन्होंने एमटीवी के रियलिटी शो मिस्टर एंड मिसेज, बालीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट आफ द ईयर पार्ट-2, वेब सीरीज ‘पेशावर’ और दूरदर्शन के धारावाहिक में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। इसके अलावा उनकी कई जौनसारी व गढ़वाली एलबम भी सुपरहिट रही है। फिल्म में अभिनेत्री का रोल कर रही मानवी पटेल उड़िया फीचर फिल्म में काम कर चुकी है।
फिल्म की प्रोड्यूसर सुमन वर्मा, संगीतकार अमित वी कपूर, फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर सुमित खरबंदा, गीतकार जितेंद्र पंवार, प्रोड्यूसर संजय एन श्रीवास्तव, एसोसिएट डायरेक्टर दीपक रावत, कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक मंडोला व हरीश नेगी के साथ कई कलाकार समेत 70 क्रू मेंबर की टीम जौनसार में फिल्म की शूटिंग कर रही है। फिल्म में पहाड़ी शैली में बने घरों और जौनसारी पहनावे को फिल्माया जा रहा है। इस दौरान प्रोड्यूसर व उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री हब के रूप में बन रही विशेष पहचान: कलम सिंह चौहान उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्व नोडल अधिकारी एवं सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक कलम सिंह चौहान ने कहा उत्तराखंड राज्य की फिल्म इंडस्ट्री हब के रूप में विशेष पहचान बन रही है। उत्तराखंड में फिल्म इंडस्ट्री के विकास की काफी संभावनाएं है। इसलिए बालीवुड जगत के कई नामी एवं मशहूर निर्माता-निर्देशक फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड का आ रहे हैं। जौनसार के पर्यटन स्थल में चल रही फिल्म की शूटिंग से पहाड़ में पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार, होमस्टे व लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार होगा।
कलाकारों की टीम माक्टी में होमस्टे में रह रहे हैं। जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्थानीय लोगों की आमदनी हो रही है। इस दौरान टीम के कलाकार अनिल शर्मा, राकेश गौड़, मदन, संयोगिता ध्यानी, उमेश बडोनी, कुलदीप असवाल, रिया शर्मा, जगमोहन आदि मौजूद रहे।