जामा मस्जिद और निजामु्द्दीन दरगाह पर दीप जलाएंगे BJP कार्यकर्ता, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न की तैयारी

देश की खबर राज्यों से खबर

नई दिल्ली: अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ लोगों में उत्साह है. इसी को लेकर आगामी 12 जनवरी से 22 जनवरी तक बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा पूरे देश में दीप जलाने का कार्यक्रम चलाएगा. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Front) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा 12 से 22 जनवरी तक पूरे देश में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम चलाएगा.

उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर संगठन अल्पसंख्यक समाज में जागरूकता और भाईचारा बढ़ाने का काम करेगा. जमाल सिद्दीकी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए वह खुद दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह और जामा मस्जिद इलाके में जाकर दीपक जलाने से संबंधित सामग्री लोगों के बीच बांटेंगे. लोगों को इस बारे में जागरूक करेंगे.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के संयोजक यासिर जिलानी ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम सभी 140 करोड़ भारतवासियों के आराध्य हैं, इसलिए मुस्लिम जनता के बीच शांति और सौहार्द्र बांटने के लिए हम तमाम अल्पसंख्यक इलाकों में जागरूकता फैलाने जा रहे हैं.

भगवान राम के रंग में रंग चुकी है पूरी अयोध्या

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अयोध्या भगवान राम के रंग में पूरी तरह से रंग गई है. अगर कहीं कुछ छूट गया है तो उसका रंग रोगन किया जा रहा है. सड़क मार्ग, ट्रेन या प्लेन आप जिस भी माध्य से अयोध्या जाएंगे तो आपको कण कण में प्रभु श्रीराम की अनुभूति होगी.

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है. इस दिन को लेकर अयोध्या को त्रेतायुग थीम से सजाया जा रहा है. मंदिर की तैयारियों को लेकर शहर के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है.

इसके साथ ही मंदिर की वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए इसे फिर से डिजाइन किया गया है. कुछ लोग हैदराबाद से साइकिल से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं, वहीं कुछ लोग अयोध्या तक पैदल यात्रा कर रहे हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *