अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा : देहरादून की द्रोण वाटिका कॉलोनी में किए गए विभिन्न धार्मिक प्रोग्राम, बच्चों ने किया भजन पाठ

खबर उत्तराखंड

देहरादून: 500 वर्षों का आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है। अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं।  राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत दुनियाभर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे । इस दौरान अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश मे राम प्रेमियों ने खूब ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और कार्यक्रमों का आयोजन किया इसी क्रम मे देहरादून मे भी कई प्रोग्राम आयोजित किए गए  देहारादून की द्रोणवाटिका कॉलोनी मे समिति की महिलाओं ने वस्त्र पहनकर राम नाम के नारों से गुंजायमान भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया ,भक्ति भजन और सुंदरकांड पाठ से पूरा द्रोण वाटिका परिसर भक्ति विभोर हो गया राम नाम का लूट है लूट सके जो लूट के दोहे से पूरा पंडाल परिसर गूंजता रहा।

छोटे बच्चों ने रामायण पाठ का किया कार्यक्रम

एक तरफ जहां द्रोण वाटिका कॉलोनी के लोगों ने कई कार्यक्रम आयोजित किए वहीं दूसरी तरफ छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी रामायण पाठ एवं राम दोहे का कार्यक्रम प्रस्तुत किया छोटे बच्चों ने भगवान राम के चरित्र का वर्णन करते हुए उन्हें आदर्श बताया।

एक सप्ताह से चल रही थी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तैयारी

आपको बता दें की देहरादून स्थित द्रोण वाटिका कॉलोनी में पिछले चार दिनों से रामलाल के जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही थी। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समिति द्वारा कई कमेटियों का गठन किया गया था और कमेटियों को विभिन्न धार्मिक प्रोग्राम कराने के दायित्व बांटे गए थे । और समितियों ने बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। आपको बता दें की प्रोग्राम की तैयारियों के मद्देनजर सहस्त्रधारा रोड स्थित द्रोण वाटिका कॉलोनी को पूरी तरह सजाया गया था।  

एक तरफ जहां टपकेश्वर मंदिर,  साई नाथ मंदिर, बालासुंदरी मंदिर, बाबा अलखनाथ मंदिर, को सजाया गया था वहीं एलइडी से अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण भक्तों के लिए उपलब्ध कराया गया सोसाइटी के अध्यक्ष राजदेव सिंह यादव ने बताया कि अयोध्या में आज के दिन हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को देखकर द्रोण वाटिका कॉलोनी में भजन , कीर्तन, भंडारा एवं रोशनी की व्यवस्था की गई है सुबह से ही सभी कॉलोनी वासी कॉलोनी में मंदिर के समीप इकट्ठा होकर सुंदरकांड पाठ किया उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया ।

समिति के उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी गौड़  के मुताबिक सभी महिलाओं ने पीले वस्त्र पहने कार्यक्रम में उपस्थित होकर रामलाल के प्रांत प्रतिष्ठा में रामायण के दोहे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया इसके साथ ही बच्चों के भी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । समिति के सचिव सुधीर मेहता ने कार्यक्रम के पश्चात समिति के सभी निवासियों को प्रसाद ग्रहण करने का आह्वान किया ।

कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से द्रोण वाटिका रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राज देव सिंह यादव, सचिव सुधीर मेहता, कोषाध्यक्ष बलराज कृष्णा दीक्षित, संरक्षक सदस्य प्रेम सिंह चौहान ,लक्ष्मी वर्मा, सदस्यों में मुख्य रूप से जबर सिंह राणा ,प्रशांत विश्वास ,विकास कुमार नौटियाल, संजीव बिस्ट, कपिल गौड़, राजेश रंजन, संजीव सिंह, राजेंद्र काला, एस पी खाती, डॉ कमल रंजन , मनीष थरेजा,    आर सी बेदवाल, कैलाश शाह, राजेंद्र सिंह बिष्ट, मधुसूदन सकलानी,  सहित कॉलोनी के सैकड़ो लोग मौजूद थे ।।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *