बदमाश की गोली से दरोगा के घायल होने पर सीएम धामी नाराज, बुलेटप्रूफ जैकेट-हेलमेट देने के आदेश, सुनें क्या बोले DGP : Video

खबर उत्तराखंड

देहरादून: पत्नी को हमला कर घायल करने वाले आरोपी पति ने मसूरी के होटल में उसे पकड़ने आए दरोगा पर फायर कर दिया था. उस हमले में दरोगा मिथुन कुमार के पेट में गोली लगी थी. मिथुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये मामला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में आया तो वो नाराज हो गए.

दरोगा को गोली लगने की घटना से मुख्यमंत्री नाराज

उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में हाल ही में बाहर से आए बदमाश के साथ मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर के पेट में गोली लगने की घटना के बाद नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पुलिस बल को बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट उपलब्ध कराए जाएंगे. दरअसल पुलिस इस बदमाश को पकड़ने के लिए बिना जरूरी सुरक्षा उपकरणों के ही पहुंच गई थी. बदमाश ने दरोगा मिथुन कुमार पर गोली चला दी थी. उम्मीद है कि इस घटना के बाद उत्तराखंड का पुलिस महकमा सबक लेगा. आगे पुलिस पर हमला होने की दशा में पुलिस जरूरी सुरक्षा उपकरणों से अपना बचाव करने के साथ अपराधी से निपट सकेगी.

एसीआर ग्रेडिंग पर बोले अभिनव कुमार

डीजीपी अभिनव कुमार ने उत्तराखंड पुलिस की एसीआर ग्रेडिंग के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस की एसीआर ग्रेडिंग अब आईपीएस और पीपीएस अफसरों की तरह होगी. एडीजी प्रशासन की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. कोई एसओपी न होने से मनमानी और पक्षपात जैसी गंभीर शिकायतें पुलिस बल के जवानों की एसीआर को लेकर लगातार प्राप्त हो रही थीं. जिसके बाद पुलिस बल के जवानों की ग्रेडिंग के लिए एसओपी बनाने का निर्णय लिया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *