देहरादून: पत्नी को हमला कर घायल करने वाले आरोपी पति ने मसूरी के होटल में उसे पकड़ने आए दरोगा पर फायर कर दिया था. उस हमले में दरोगा मिथुन कुमार के पेट में गोली लगी थी. मिथुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये मामला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में आया तो वो नाराज हो गए.
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand DGP Abhinav Kumar says, "…Chief Minister Pushkar Singh Dhami has expressed his displeasure after the recent incident in Mussoorie in which a Sub Inspector was shot in the stomach in an encounter with a miscreant who had come from outside…He said… pic.twitter.com/TwOOMYJkk1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 24, 2024
दरोगा को गोली लगने की घटना से मुख्यमंत्री नाराज
उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में हाल ही में बाहर से आए बदमाश के साथ मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर के पेट में गोली लगने की घटना के बाद नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पुलिस बल को बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट उपलब्ध कराए जाएंगे. दरअसल पुलिस इस बदमाश को पकड़ने के लिए बिना जरूरी सुरक्षा उपकरणों के ही पहुंच गई थी. बदमाश ने दरोगा मिथुन कुमार पर गोली चला दी थी. उम्मीद है कि इस घटना के बाद उत्तराखंड का पुलिस महकमा सबक लेगा. आगे पुलिस पर हमला होने की दशा में पुलिस जरूरी सुरक्षा उपकरणों से अपना बचाव करने के साथ अपराधी से निपट सकेगी.
एसीआर ग्रेडिंग पर बोले अभिनव कुमार
डीजीपी अभिनव कुमार ने उत्तराखंड पुलिस की एसीआर ग्रेडिंग के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस की एसीआर ग्रेडिंग अब आईपीएस और पीपीएस अफसरों की तरह होगी. एडीजी प्रशासन की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. कोई एसओपी न होने से मनमानी और पक्षपात जैसी गंभीर शिकायतें पुलिस बल के जवानों की एसीआर को लेकर लगातार प्राप्त हो रही थीं. जिसके बाद पुलिस बल के जवानों की ग्रेडिंग के लिए एसओपी बनाने का निर्णय लिया गया है.