उत्तराखंड में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 6 IPS अफसरों की जिम्मेदारी बदली, ये रही लिस्ट

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव से जुड़ी सूची आज जारी की गई है. शासन में गृह विभाग की तरफ से 6 अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव को लेकर आदेश जारी किया गया है. खास बात यह है कि इस सूची में आईपीएस अधिकारी विम्मी सचदेवा की जिम्मेदारियों को कम किया गया है और उनके पास मौजूद महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को वापस ले लिया गया है.

वी मुरुगेशन को अपराध अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी

उत्तराखंड शासन में गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में जिन 6 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है, उनमें अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा को अब अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार की जिम्मेदारी दी गई है. IPS वी मुरुगेशन को अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार की जिम्मेदारी से हटाते हुए अपराध अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय की जिम्मेदारी देखेंगी विम्मी सचदेवा

विम्मी सचदेवा से पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक/ pac की भी जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. अब वह केवल पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय की जिम्मेदारी ही देखेंगी. अरुण मोहन जोशी को पदोन्नति के बाद अब पुलिस महानिरीक्षक पीएसी और ATC की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. वहीं,अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि राजीव स्वरूप को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है.

पीपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में भी बदलाव

इसके अलावा पीपीएस अधिकारियों की भी जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है. इसमें प्रकाश चंद को उपसेना नायक आईआरबी द्वितीय देहरादून से हटाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *