हरक रावत और IFS अफसरों के घर देर रात तक चली ED की रेड, जारी रह सकती है छापेमारी, जानें कहां क्या मिला

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के साथ ही कई आईएफएस अधिकारियों के ठिकानों पर भी ED की छापेमारी देर रात तक जारी रही. बुधवार सुबह से ईडी की टीम पूर्व मंत्री और कई अफसरों के घरों पर डेरा जमाए हुए थी. इन ठिकानों में मिले तमाम दस्तावेजों को भी खंगाल जा रहा था. छापेमारी के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक और रिटायर्ड आईएफएस अफसर किशन चंद की रही.

देर रात तक जारी रही ईडी की छापेमारी

ईडी की टीम ने देहरादून समेत प्रदेश के तमाम जिलों और दूसरे राज्यों में भी एक साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उनके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की. बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे ईडी की टीम एक साथ अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के देहरादून से लेकर पौड़ी, दिल्ली और चंडीगढ़ तक के ठिकानों पर छापेमारी की गई. उधर आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के राजपुर रोड स्थित आलीशान घर के साथ ही कुछ दूसरे आईएफएस अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई.

हरक के घर मंगवानी पड़ी डुप्लीकेट चाबी

बताया गया कि हरक सिंह रावत के यहां छापेमारी के दौरान कैश बरामद नहीं हुआ. हालांकि जो दस्तावेज ED की टीम को मिले हैं, उनके आधार पर संपत्ति का आकलन करने की कोशिश की गई है. मामले में अब तक की गई अर्जित आय को जानने के प्रयास किया जा रहे हैं. इस दौरान घर में मौजूद एक आलमारी की चाबी नहीं होने पर बाहर से कारीगर को बुलाकर डुप्लीकेट चाबी बनवाई गई और आलमारी को खुलवाया गया. बताया गया कि आलमारी से मिले कई डॉक्यूमेंट टीम ने खंगाले हैं.

सुशांत पटनायक के घर नोट गिनने की मशीन लाई गई

सबसे ज्यादा चर्चा हरक सिंह रावत के अलावा आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक की रही. ऐसा इसलिए कि यहां पर टीम को बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने की खबर है. ईटीवी भारत की टीम की मौजूदगी में ही ईडी की टीम ने दो कैश गिनने वाली मशीन मंगवाई और घर में मौजूद भारी मात्रा में कैश को गिना गया. हालांकि घर से कितना कैश बरामद हुआ, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की तरफ से नहीं दी गई है. लेकिन यह रकम 3 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है.

सुशांत पटनायक का आलीशन घर देख दंग रह गए ईडी अफसर

सुशांत पटनायक का आलीशान घर भी इस दौरान चर्चाओं में रहा. बताया गया कि सुशांत पटनायक का यह घर करीब 1500 गज में है. जबकि कैनाल रोड स्थित जिस क्षेत्र में उनका घर है, वहां पर 50,000 से लेकर ₹60,000 गज का बाजार मूल्य बताया गया है. बहरहाल यह जानकारी भी इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम द्वारा संबंधित अधिकारी से ली जा रही है. इसके अलावा दूसरे दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है.

और अधिकारी भी ईडी की रडार पर

खबर यह भी है कि इन दस्तावेजों को खंगाल जाने के दौरान जो तथ्य मिले हैं, उनके आधार पर अब विभाग के कुछ और अधिकारी भी ईडी की रडार पर आ सकते हैं. इस पूरी जांच के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े लिंक भी तलाशे जा रहे हैं. इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम की छापेमारी के दौरान कई अधिकारियों के फोन भी स्विच ऑफ रहे. उधर दूसरे तमाम अधिकारियों में भी हलचल काफी ज्यादा रही.

ईडी की टीम देर रात तक अपनी कार्रवाई को जारी रखे हुए थी. रात 11 बजे के बाद ईडी ने अपनी कार्रवाई समाप्त की. गुरुवार को भी हरक और उनसे जुड़े लोगों के घरों पर ईडी की रेड पड़ने की संभावना है. उधर बताया जा रहा है कि आने वाले 24 घंटे में इस कार्रवाई के बाद ईडी कुछ लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *