बीजेपी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की, जेपी नड्डा को गुजरात, अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से मिला टिकट

राज्यों से खबर

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात और महाराष्ट्र से राज्यसभा उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे जबकि पार्टी में हाल में शामिल अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से राज्यसभा का टिकट मिला है।

गुजरात से नड्डा समेत चार उम्मीदवारों के नाम

राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव के लिए पार्टी की ओर से जारी नई लिस्ट में गुजरात से चार उम्मीदवारों का नाम है। जेपी नड्डा के अलावा गोविंद भाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और डॉ. जशवंतसिंह सलाम सिंह परमार को पार्टी ने गुजरात से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं महाराष्ट्र से पार्टी ने अशोक चव्हाण,मेधा कुलकर्णी और डॉ. अजीत गोपछड़े को राज्यसभा का टिकट दिया है।

 हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया को भी मिला टिकट

गुजरात से हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया को राज्यसभा का टिकट देकर बीजेपी ने सबको चौंका दिया है। बता दें कि गोविंदभाई ढोलकिया  11 करोड़ रुपये की राशि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए दान की है। गोविंदभाई ढोलकिया डायमंड कंपनी श्रीरामकृष्णा एक्सपोर्ट्स के फाउंडर हैं। डायमंड के क्षेत्र में इनकी कंपनी एक जाना-पहचाना नाम है। गोविंदभाई ढोलकिया लंबे समय से आरएसएस से जुड़े रहे हैं।

नामांंकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी

आपको बता दें कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है जबकि  नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी। उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *