बेगूसरायः डॉक्टर धरती के भगवान होते हैं, किसी भी बीमार के बीमारी के संबंध में जो कहते हैं वही होता है। लेकिन बेगूसराय से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है,जिसमें मृत घोषित की गई वृद्धा आज ना सिर्फ सही तरीके से सांस ले रही है,बल्कि आंखें झपक कर अपने परिजनों को देख भी रही है। मामला छत्तीसगढ़ के चिकित्सक से जुड़ा हुआ है। जहां की बेगूसराय के नीमा चांदपुरा के रहने वाले दिनों साह की 71 वर्षीय पत्नी रामरती देवी छत्तीसगढ़ के कोरबा में रह रहे अपने पुत्रों के पास गई थी। पिछले रविवार को रामरती देवी की तबीयत जब अचानक बिगड़ गई तो पुत्रों ने उसे कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
शरीर में हलचल हुई तो अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
इलाज के दौरान वहां के डॉक्टर ने रामरती देवी के पुत्र घनश्याम साह और मुरारी साह को कह दिया कि उनकी मौत हो चुकी है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन उसे लेकर एक निजी वाहन से अपने गांव बेगूसराय के लिए चल पड़े। रास्ते में औरंगाबाद के आसपास जब मुरारी ने अपने ममतामई मां के शव को एक बार फिर हाथ लगाया तो शरीर में कुछ हलचल महसूस हुई। इसके बाद वहां से भागे-भागे परिजन बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे। जहां आईसीयू में भर्ती कराया गया। बीते 12 घंटे से हो रहे इलाज के दौरान अब रामरती देवी की हालत में काफी तेजी से सुधार हो रहा है और वह आंखें खोल कर अपने पुत्र सहित परिजनों को देख रही हैं। जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली है। साथ ही बेगूसराय सदर अस्पताल के डॉक्टरों का आभार जताया है।
15 घंटे यात्रा के दौरान जिंदा होने की जानकारी हुई
महिला के पौत्र बिट्टू कुमार ने बताया कि 15 घंटे की यात्रा तय करने के बाद औरंगाबाद में शरीर में हलचल हुई। चाचा तो दादी का शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए आ रहे थे। लेकिन हलचल होने के बाद जब शरीर में गर्माहट महसूस हुई तो सांस चेक किया गया, सांस भी चल रहा था। इसके बाद बेगूसराय लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
छत्तीसगढ़ में बुजुर्ग को घोषित किया था डेड
इस संबंध में सदर अस्पताल के आईसीयू में इलाज कर रहे डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि कल रामरती देवी को सदर अस्पताल लाया गया। छत्तीसगढ़ में वहां सांस रुकने की बात कहने पर यह लोग अंतिम संस्कार के लिए स्कॉर्पियो से घर आ रहे थे। रास्ते में शरीर में हलचल महसूस हुई। यहां आते ही आईसीयू में शिफ्ट किया गया। अभी सब कुछ नॉर्मल है, प्रयास कर रहे हैं कि पूरी तरह से ठीक हो जाएं। यह एक चमत्कार ही होगा, यह अचंभित करने वाली घटना है। लगता है कि वहां हार्ट ब्लॉक हुआ होगा और रास्ते में गाड़ी के जर्क की वजह से नेचुरल सीपीआर हो गया। जिससे इनका हर्ट चलने लगा। उम्मीद है कि यहां से पूरी तरह से ठीक होकर जाएंगे।