देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट (गुजरात) से पूरे देश को 11500 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. जिसमें से 37.13 करोड़ की योजनाएं उत्तराखंड के हिस्से में आएंगी. दरअसल 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के राजकोट से देश को हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बड़ी सौगात देने वाले हैं.
11500 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी गुजरात के राजकोट से देश भर के तकरीबन 200 से ज्यादा स्वास्थ्य संबंधित प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रहे हैं. 25 फरवरी को पीएम मोदी देशभर के अलग-अलग राज्यों में तकरीबन 11500 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिसमें पहली बार देश को एक साथ पांच एम्स समर्पित किए जाएंगे. वहीं, अगर उत्तराखंड की हिस्से आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें, तो उत्तराखंड को 37.13 करोड़ के 10 हेल्थ प्रोजेक्ट्स की सौगात मिलेगी.
उत्तराखंड के इन प्रोजेक्ट को मिलेगी हरी झंडी
25 फरवरी को गुजरात के राजकोट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के लिए पीएम आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 24.40 करोड़ की 6 यूनिट, फूड सेफ्टी इंस्ट्रक्शन मशीन के तहत 87.4 लाख की 2 यूनिट और नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 10 करोड़ से ज्यादा के दो प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाएंगे.
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टियां
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं और जनता को लुभाने का काम रही हैं, ताकि लोस चुनाव 2024 में वो जीत का परचम लहरा सकें. इसके अलावा सभी राजनेता अपने-अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं.