Video: वाह रे सरकारी काम! 24 घंटे में ही बह गया करोड़ों रुपये की लागत से बना फ्लोटिंग ब्रिज, राज्य ने दी ये दलील

राज्यों से खबर

विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां विशाखापत्तनम में एक फ्लोटिंग ब्रिज उद्घाटन के महज 24 घंटे के बाद ही पानी में डूब गया। इस ब्रिज का उद्घाटन सत्ता दल YSRCP के एक सांसद ने किया था। हालांकि राज्य सरकार ने अपनी सफाई में कहा कि पुल का T प्वाइंट ब्रिज से अलग हो गया है, जिसे जल्द ठीक किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस पुल का उद्घाटन राज्यसभा सांसद वाई.वी. सुब्बारेड्डी ने की थी। गनीमत की बात तो ये है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

https://twitter.com/I_am_with_cbn/status/1762176310900613210?s=20

1.6 करोड़ रुपये लगी लागत

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक फ्लोटिंग ब्रिज बनाया गया, जिसके निर्माण में 1.6 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इसका उद्घाटन भी सत्ता दल के राज्यसभा सांसद वाई.वी. सुब्बारेड्डी ने किया था। हद तो तब हो गई जब महज 24 घंटे के बाद ही पुल का एक हिस्सा टूट कर पानी में बह गया। राहत की बात बस ये रही कि घटना के दौरा पुल पर कोई नहीं था। बता दें कि 100 मीटर का पुल टूरिस्ट को लेकर समंदर में उतरने और समुद्र तट के मनमोहक नजारे के लिए बनाया गया था। इधर इसे लेकर विपक्ष ने एक्स पर सरकार की अलोचना भी की है।

विपक्ष ने की आलोचना

राज्य के विपक्षी नेता एन. चंद्रबाबू नायडू ने लोगों की जान जोखिम में डालने के लिए सरकार की आलोचना की है। टीडीपी यानी तेलुगू देशम पार्टी के चीफ एन. चंद्रबाबू नायडू ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि जगन रेड्डू के सभी विकास की तरह यह भी उनके भ्रष्टाचार का बोझ नहीं झेल सका और बर्बाद हो गया। उद्घाटन के कुछ ही घंटों बाद यह तैरता हुआ पुल, जिसे सरकार सभी के लिए सही मान रही थी, ढह गया। एक्स प्लेटफॉर्म पर इसके वीडियो भी लोगों ने शेयर किए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *