दिल्ली-यूपी में बारिश के आसार, उत्तराखंड मे गिर सकते हैं ओले, पढ़िए कहां कैसा मौसम रहने की उम्मीद

खबर उत्तराखंड राज्यों से खबर

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के मैदानी राज्यों में इस समय मौसम सुबह-शाम करवट ले रहा है। सुबह और रात के समय जहां ठंड हो रही है तो दिन में चटक धूप निकल रही है। कई जगहों पर बारिश भी हुई है। आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। आने वाले पांच दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

जानिए कहां कैसा मौसम रहने की उम्मीद

आईएमडी ने कहा है कि उत्तर-पूर्वी ईरान और इसे आस-पास के इलाकों में बनी मौसमी स्थिति की वजह से उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में एक मार्च से तीन मार्च के बीच बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलने और बिजली गरजने की संभावना है। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में तेज हवाओं के साथ पानी बरसने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब में 2 मार्च तक ओले गिरने की घटनाएं भी दिख सकती हैं। इसके अलावा पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में 29 फरवरी से 5 मार्च तक बर्फबारी होने की संभावना भी जताई गई है।

कश्मीर-लद्दाख के लिए बर्फबारी का अलर्ट

दक्षिण भारत की बात करें तो केरल में तापमान बढ़ने के आसार जताए गए हैं। आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए 1 और 2 मार्च के लिए भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों  में बारिश होने से यहां ठंड एक बार फिर बढ़ेगी। हालांकि, आईएमडी का कहना है कि बारिश का यह दौर पूरा हो जाने के बाद तापमान में इजाफा होगा, जो लोगों को ठंड से राहत देगा। इस बार पहाड़ों पर देर से हुई बर्फबारी ने पूरे मौसम को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसके अलावा लगातार बदल रहे मौसम के चलते लोगों को मौसमी बीमारियों का सामना भी खूब करना पड़ रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *