वाराणसी लोकसभा सीट से PM Modi के खिलाफ टिकट मांग रही महिला का Video, दिग्विजय के गार्ड पर लगाए गलत तरीके से टच करने के आरोप

राज्यों से खबर

ग्वालियर: ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के सामने हंगामा खड़ा करने वाली महिला लीना शर्मा ने एक वीडियो जारी किया है. लीना शर्मा ने सफाई देते हुए बताया कि वह दिग्विजय सिंह के पास वाराणसी लोकसभा सीट से टिकट मांगने पहुंची थीं. कांग्रेस की महिला नेता ने दिग्विजय सिंह के सुरक्षाकर्मी पर गलत तरीके से टच करने के आरोप लगाए हैं.

वीडियो में लीना शर्मा कह रही हैं, नमस्कार, आदरणीय राजा साहब को जन्म दिन की शुभकामनाएं और बधाई सादर प्रेषित हैं. मैं लीना शर्मा आपके समक्ष एक वीडियो भेज रही हूं, पिछले दिनों 21 फरवरी को ग्वालियर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी से मिलने पहुंची थी, उनको मुझे एक पत्र देना था, उसमें मैं उनसे पत्र के जरिए यह आग्रह करने गई थी कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बनारस से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हूं.

मैं जब उनसे मिलने जा रही थी, तभी वहां सुरक्षा के लगे एक कर्मी ने रोका, जिसको मैं नहीं जानती, मुझसे वह राजा साहब को देने के लिए पत्र मांगने लगा और हाथ पर गलत तरीके से टच करने लगा. इस बारे में राजा साहब से शिकायत करना चाहती थी और अपना पत्र भी देना चाहती थी. मैं घबराती हुई आगे गई, राजा साहब मेरी घबराहट को देखकर असमंजस में पड़ गए और असहज हो गए.  देखे ग्वालियर में हुए घटनाक्रम का Video:-

मैं  हमेशा से उनका सम्मान करती हूं और वे मेरे आदर्श हैं,और मैं कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता हूं, दस वर्ष से कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में राजा साहब के नेतृत्व और निर्देशन में काम कर रही हूं. उस दिन की घटना को लेकर भाजपा समेत दूसरे राजनीतिक दल उनके खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं, जिसकी मैं कटु शब्दों में निन्दा करती हूं.

दिग्विजय सिंह जी मेरे  गृह नगर राघौगढ़ से ही हैं. मेरे परिवार के दिग्विजय सिंह जी से कई पीढ़ियों से संबंध रहे हैं. दिग्विजय सिंह जी  ब्राहणों एवं महिलाओं का विशेष सम्मान करते हैं एवं सदैव पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति विशेष स्नेह का भाव रखते हैं और उनकी हर संभव मदद भी करते हैं.

दिग्विजय सिंह का स्नेह और आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहा है और मुझे उम्मीद है कि आगे भी मिलता रहेगा. दिग्विजय सिंह जी और कांग्रेस के राष्ट्रीय हाईकमान से मैं आग्रह करती हूं कि मुझे बनारस लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की और से टिकट दिलाया जाए. सधन्यवाद‘.’ 

दरअसल, डॉ. लीना शर्मा राष्ट्रीय किसान कांग्रेस मंच की संस्थापक हैं. राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी मंच की संयोजक भी हैं. महिला कांग्रेस की पूर्व जिला मंत्री रह चुकी हैं. पिछले दिनों लीना शर्मा ने ग्वालियर पहुंचकर दिग्विजय सिंह के सामने खासा हंगामा खड़ा कर दिया था, जिसके बाद वह चर्चाओं में आ गई थीं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *