उत्तराखंड में भाजपा की कब आएगी पहली लिस्ट, आज या कल,जानिए किसका कटेगा टिकट, किसको मिला

खबर उत्तराखंड

देहरादून: दिल्ली में देर रात तक चली भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भी मंथन हुआ है। उत्तराखंड की पांच सीटों में से तीन सीटों पर नाम लगभग फाइनल बताए जा रहे हैं। जबकि दो सीटों पर सस्पेंश बना हुआ है।

माना जा रहा है कि आज या कल तक भाजपा पहली लिस्ट जारी कर सकती है। जिसमें उत्तराखंड की कम से कम तीन सीटों के नाम हो सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन तक दिल्ली में डटे रहे। धामी आज दोपहर बाद देहरादून लौट रहे हैं। सूत्रों की मानें तो शनिवार या रविवार को फिर से सीएम धामी दिल्ली जाएंगे। इसके बाद पांचों सीटों पर मुहर लगेगी।

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटें टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, अल्मोड़ा और नैनीताल सीट को लेकर देर रात दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड ने मंथन किया। उत्तराखंड से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और संगठन महामंत्री अजेय कुमार दिल्ली में हैं। जिनसे एक एक सीट पर हाईकमान मंथन कर चुका है। इस बीच सूत्रों का दावा है कि उत्तराखंड की टिहरी, नैनीताल और अल्मोड़ा सीट पर भाजपा ने नाम फाइनल कर लिए हैं।

जिनके नामों की घोषणा पहले ही लिस्ट मे हो सकती है। इसके साथ ही दावा है कि इन सीटों पर सिटिंग एमपी को ही लड़ाया जा सकता है। केंद्रीय नेतृत्व हरिद्वार और पौड़ी को लेकर ज्यादा मंथन कर रहा है। हरिद्वार से सिटिंग एमपी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद समेत कई दूसरे नामों पर चर्चा है।

वहीं पौड़ी सीट पर सिटिंग एमपी तीरथ सिंह रावत के अलावा अनिल बलूनी और दीप्ती रावत की चर्चा है। हालांकि भाजपा जिस तरह से अब तक चौंकाती आ रही है। क्या लोकसभा चुनाव में भी चौंकाएगी इसको लेकर भी कयासबाजी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि किसी भी समय पार्टी उत्तराखंड की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। जिससे दिल्ली से लेकर देहरादून तक कयासबाजी शुरू हो गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *