रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिसकर्मी के द्वारा ही महिला पुलिसकर्मी को पीटने का मामला सामने आया है. यानी आरोपी भी पुलिस और पीड़ित भी पुलिस. जानकारी के अनुसार एक महिला कांस्टेबल को दो सिपाहियों ने मिलकर पीट दिया. दोनों सिपाही महिला के घर में किराये पर रहते थे. मामले में एसपी ने आरोपी सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश के रामपुर में शहर कोतवाली में एक महिला कांस्टेबल ने दो सिपाहियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कराई है. महिला कांस्टेबल का आरोप है कि दोनों पुरुष कांस्टेबल उसके मकान में किराए पर रहते थे.
किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ, इस पर दोनों सिपाहियों ने मिलकर महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट की. साथ ही साथ उसको जाति सूचक शब्द भी कहे. महिला कांस्टेबल अनुसूचित जाति से है. पीड़ित महिला सिपाही ने इसकी शिकायत एसपी से कर दी..
एसपी ने मामले में तुरंत केस दर्ज करने के दिए निर्देश
इस मामले पर एसपी राजेश द्विवेदी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए. तुरंत ही शहर कोतवाली में दोनों सिपाहियों गर्वित चौधरी और ललित यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
महिला कांस्टेबल के घर में किराये से रहते थे दोनों सिपाही
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक महिला कांस्टेबल के मकान में दो आरक्षी किराए पर रहते हैं. मकान मालिक और किराएदार के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में दोनों कांस्टेबल ने महिला सिपाही के साथ मारपीट की.
मामले की सूचना मिलने के बाद आरोपी सिपाहियों के खिलाफ तत्काल केस दर्ज कर लिया गया. इस मामले की जांच की जा रही है.