देहरादून: दिल्ली में चुनावी बैठकें निपटाकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को देहरादून लौट आए. देहरादून पहुंचकर सीएम राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव में पहुंचे. सीएम धामी ने काफी देर तक वसंतोत्सव में सजे स्टाल्स का निरीक्षण किया.
वसंतोत्सव में पहुंचे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वसंतोत्सव में पहुंचते ही नन्हे बच्चे उनसे मिलने पहुंच गए. सीएम धामी ने पहले एक बच्चे से बातचीत की तो अन्य बच्चे भी वहां पहुंच गए. सीएम धामी ने बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. इसके बाद वो राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव के स्टाल्स की तरफ बढ़े. राजभवन में स्वरोजगार करने वाले उद्यमियों ने अपने स्टाल खूबसूरती से सजाए हुए थे.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami participated in 'Vasantotsav-2024' organised at Raj Bhavan in Dehradun, earlier today pic.twitter.com/egzXpPfT7b
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 1, 2024
सीएम धामी ने किया स्टालों का निरीक्षण
खानपान के स्टालों ने सीएम धामी को काफी प्रभावित किया. पहाड़ी ऑर्गेनिक उत्पादों का निरीक्षण करते हुए सीएम ने उनका स्वाद भी चखा. सीएम स्टाल मालिकों से उत्पादों के बारे में जानकारी लेते भी दिखाई दिए. जिस स्टाल पर उन्हें पहाड़ी फलों या अनाजों के उत्पाद दिखे, वहां उन्होंने उन उत्पादों का स्वाद जरूर चखा. इसके बाद सीएम धामी ने वसंतोत्सव में आए लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
3 दिन तक चलेगा वसंतोत्सव
गौरतलब है कि उत्तराखंड राजभवन में शुक्रवार से शुरू हुए 3 दिवसीय वसंतोत्सव का राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया. उद्घाटन के दौरान राज्यपाल ने बताया कि इस साल विशेष पोस्टल कवर के लिए थुनेर का चयन किया गया है. सीएम धामी ने पोस्टल कवर स्थल पर तस्वीर भी खिंचवाई.
प्रतिभागियों को मिलेंगे पुरस्कार
वसंतोत्सव में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणियां हैं. इसमें कुल 53 उप श्रेणी भी हैं. 3 दिवसीय वसंतोत्सव जब संपन्न होगा तो इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. पुरस्कार वितरण 3 मार्च को होगा. इसके साथ ही पुष्प प्रदर्शनी के लिए प्रचार वाहन भी रवाना हुए हैं. ये वाहन देहरादून से सेलाकुई, देहरादून से डोईवाला और पूरे देहरादून शहर में घूमकर कर लोगों को पुष्प-प्रदर्शनी की जानकारी देंगे.