देहरादून: भारतीय जनता पार्टी जोरों शोरों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली में भाजपा सीईसी की बड़ी बैठक हुई. जिसमें कई राज्यों के लोकसभा चुनाव के कैंडिडे्टस पर चर्चा की गई. जिसके बाद आज बीजेपी लंबी चर्चा के बाद लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर सकती है. लोकसभा चुनाव के लिए जारी होने वाली बीजेपी की पहली लिस्ट में कई हाईप्रोफोइल नेताओं के नाम आ सकते हैं. लोकसभा चुनाव के लिए जारी होने वाली बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी, उत्तराखंड, एमपी के कैंडिडेट्स का ऐलान संभव है. बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने से पहले सियासी हचचल तेज हो गई है.
बता दें उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. लोकसभा की इन पांचों सीटों पर भाजपा का कब्जा है. जिनमें हरिद्वार लोकसभा सीट से रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं. जिन्हें मोदी 2.0 सरकार में केंद्रीय शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी गई, मगर स्वास्थ्य कारणों का हावाला देते हुए उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पद से इस्तीफा दिया. दूसरी लोकसभा सीट नैनीताल उधमसिंह नगर सीट है. यहां से अजय भट्ट सांसद हैं. अजय भट्ट इस समय मोदी सरकार में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री हैं.
तीसरी लोकसभा सीट पौड़ी गढ़वाल है. जिससे तीरथ सिंह रावत सांसद हैं. तीरथ सिंह रावत को सांसदी के कार्यकाल के बीच ही उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया, मगर राजनैतिक कारणों से चलते उन्हें पद से हटाकर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया. टिहरी लोकसभा चौथी लोकसभा सीट है. यहां से माला राज्यलक्ष्मी शाह सांसद हैं. माला राज्यलक्ष्मी शाह लंबे समय से यहां से सांसद हैं. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा पांचवीं सीट हैं. यहां से अजय टम्टा सांसद हैं. अजय टम्टा इस सीट से दूसरी बार सांसद बने हैं. पहले कार्यकाल में वे मोदी सरकार में कपड़ा राज्यमंत्री थे.