नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर परिवारवाद पर निशाना साधा है. तेलंगाना के संगारेड्डी में विपक्ष को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा,’तुम्हारा परिवार है तो क्या भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल गया है? लूट करने का लाइसेंस मिल गया है? वो (विपक्ष) कहते हैं मोदी का परिवार नहीं है. फैमिली फर्स्ट, जबकि मोदी कहता है नेशन फर्स्ट. ये है विचारधारा की लड़ाई है. उनके लिए उनका परिवार पहले है. मेरे लिए देश का हर व्यक्ति पहले है.’
People of Telangana were fed up of BRS' scams and thus, gave a chance to Congress. However, they're two sides of the same coin. Congress is hiding BRS' scams because they know their leaders colluded in those scams.
Congress has made Telangana its new ATM. However, this game… pic.twitter.com/xbNdgiDrNz
— BJP (@BJP4India) March 5, 2024
प्रधानमंत्री ने परिवारवाद के नुकसान गिनाते हुए कहा,’ये परिवारवादी असुरक्षित हैं. इन्होंने देश के नौजवानों को आगे बढ़ने नहीं दिया. 50 साल से कम उम्र वाले व्यक्ति को आगे नहीं आने देते. 75/80/85 साल के व्यक्ति को लाकर बैठा देते हैं. डरते हैं कि अगर 50/55 साल का कोई व्यक्ति आ गया और अच्छा काम कर दिया तो परिवार का क्या होगा?’
तोषाखाना में जमा कराते हैं गिफ्ट
पीएम मोदी ने आगे कहा,’ये परिवादियों ने अपनी तिजोरियां भरीं. मोदी अपनी सैलरी भी दान कर देता है. मोदी ने कोई तोहफा अपने पास नहीं रखा. मोदी अपने तोहफे तोषाखाना में जमा करवाता है. नीलामी होती है और उन पैसों को जनता के लिए लगा देता है.’
BRS-कांग्रेस सिक्के के दो पहलू
प्रधानमंत्री ने कहा,’तेलंगाना के लोग BRS के घोटालों से तंग आ चुके थे, इसलिए उन्होंने कांग्रेस को मौका दिया. हालांकि, वे (बीआरएस और कांग्रेस) एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस, बीआरएस के घोटालों को छिपा रही है, क्योंकि वे जानते हैं कि उनके नेताओं की उन घोटालों में मिलीभगत है. कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना नया एटीएम बनाया है. हालांकि, यह खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा.’