सीएम धामी ने लाभार्थियों को बांटे चेक, भराड़ीसैंण में बद्री गाय का ट्रेनिंग सेंटर बनाने का भी ऐलान किया

खबर उत्तराखंड

देहरादून: प्रदेश में पशुपालकों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरण किए जाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 180 लाभार्थियों को चेक वितरण किया. साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने आंचल शहद और आंचल स्क्रैच कार्ड स्कीम का भी शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में बद्री गाय का ट्रेनिंग सेंटर बनाने और होली के अवसर पर दुग्ध संघों के लिए प्रति लीटर एक रुपए रेट बढ़ने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पशुधन योजना का लाभार्थी इसका लाभ उठाते हुए अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़े. किसी भी देश की मजबूती में किसानों का बड़ा योगदान होता है. राज्य की स्थापना के बाद जो एक बड़ा लोन हर साल लिया जाता था, लेकिन इस साल बहुत कम लोन लिया गया है. राज्य में पशुधन योजना के तहत हर तरह के पशुपालकों के लिए लोन दिया जा रहा है. ताकि पशुपालन का काम करने वाले लोगों की आर्थिकी को बढ़ाया जा सके. सरकार की कोशिश है कि इस तरह की योजनाएं बने जिसकी जरूरत सभी को है.

साथ ही कहा कि सभी प्रदेशवासियों के जीवन स्तर को उठाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी. प्रदेश में पहले एक लाख 25 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, जिसे सरकार बढ़ाने जा रही है. हाउस ऑफ हिमालयन की मांग देश भर में बढ़ रही है, जिसका श्रेय प्रदेश की महिलाओं को जाता है. पशुधन योजना के तहत प्रदेश में 4500 इकाइयों के लिए लोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. ताकि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सके. इससे पलायन पर भी लगाम लगेगी.

केंद्र सरकार किसानों और पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए कई बड़े काम कर रही है. साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने राज्य और केंद्र सरकार की ओर से संचालित तमाम योजनाओं की भी जानकारी दी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *