उधमसिंहनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर में पहुंचे. यहां पुष्कर सिंह धामी ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया. सीएम धामी ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. बाजपुर में मुख्यमंत्री ने रोड शो भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री का विरोध करने जा रहे किसानों को पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से पहले ही रोक दिया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर में आयोजित हुए लाभार्थी सम्मान समारोह एवं जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लोगों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया, वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील परिसर से इंटर कॉलेज मैदान तक रोड शो किया जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल होने पहुंचे. इधर, बाजपुर के किसानों ने मुख्यमंत्री द्वारा 20 गाव के भूमि मामले का समाधान नही करने पर तहसील कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री का विरोध करने का प्रयास किया जहां पुलिस प्रशासन ने विरोध कर रहे किसानों को विरोध करने से रोक दिया.
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाजपुर पहुंचे जहां उन्होंने नगर में रोड शो निकला. मुख्यमंत्री के रोड शो में सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इसके उपरांत बाजपुर के इंटर कॉलेज मैदान में लाभार्थी सम्मान समारोह एवं जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाग लिया, जहां कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया. बाजपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
सीएम धामी ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब 16 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि बाजपुर में होने वाली बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की लोगों से अपील की. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि को लेकर चल रहे आंदोलन को जल्द समाप्त करने की बात कही.