गैस कटर से खिड़की काटकर घुसा, पिता-पुत्र की हत्या की, फ्रिज में रखा शव… पिता-भाई के मर्डर में 16 साल की बेटी भी शामिल!

क्राइम राज्यों से खबर

जबलपुरमध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे कर्मचारी और 8 साल के बेटे की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस को आशंका है कि हत्याकांड में मृतक की 16 साल की बेटी भी आरोपी युवक के साथ मिली हुई है. इसलिए वह लापता है. पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आरोपी युवक और मृतक की बेटी कॉलोनी के गेट से एक साथ बाहर निकले हैं.

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के पीछे मृतक की बेटी जाते हुए दिखाई दे रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की लोकेशन फॉलो कर रही है. आरोपी के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद भागने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इससे रेलवे कर्मी की बेटी के अपहरण की आशंका खत्म हो गई है. वह आरोपी के साथ जाते हुए और अन्य स्थानों पर साथ घूमते हुए नजर आई है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस ने जब शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घर से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रेलवे कर्मी की 16 वर्षीय बेटी भी संदिग्ध आरोपी मुकुल के साथ जाते हुए दिखाई दी है, जिससे इस हत्याकांड में उसकी भूमिका भी नजर आ रही है.

क्राइम ब्रांच एएसपी समर वर्मा ने बताया कि 14 और 15 मार्च की रात रेलवे कर्मी राजकुमार विश्वकर्मा के घर के आसपास पड़ोसी युवक मुकुल आते जाते हुए दिखाई दिया है. इसके पास गैस कटर, पॉलीथिन और अन्य चीजें दिखीं. घटना के बाद दोपहर करीब 12 बजे मुकुल अपनी कॉलोनी से लाल रंग की स्कूटी से बाहर निकला और उसके पीछे पीछे रेलवे कर्मी की नाबालिग बेटी भी पैदल गई थी. इसके बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी दोनों साथ में नजर आए.

एएसपी ने बताया कि हत्या के आरोपी ने फ्लैट के पीछे स्थित किचन की खिड़की को गैस कटर से काटा और फिर घर में घुस गया. उसने राजकुमार और उनके 8 साल के बेटे की हत्या कर दी. इसके बाद बच्चे के शव को पॉलीथिन में लपेटकर पहले किचन में रखा, फिर फ्रिज में रख दिया. इसके बाद हत्या के आरोपी ने घर के बाहर निकलकर दरवाजे पर ताला लगा दिया और भाग गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर माना जा रहा है कि वारदात के बाद मुकुल और रेलवे कर्मी की बेटी दोनों भाग निकले.

क्या था पूरा घटनाक्रम?

पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि रेलवे कर्मचारी राजकुमार विश्वकर्मा की पत्नी की मौत हो गई थी. इसके बाद से वे दो नाबालिग बच्चों के साथ रह रहे थे.शुक्रवार को राजकुमार विश्वकर्मा के भाई को एक वॉयस मैसेज मिला कि पड़ोस में रहने वाले 19 साल के युवक ने पिता और भाई की हत्या कर दी है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि राजकुमार और उनके बेटे की हत्या कर दी गई थी.

बेटे का शव फ्रिज में था. पिता-पुत्र की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी. इसके बाद से राजकुमार की नाबालिग बेटी लापता हो गई थी. पुलिस मान रही है कि यह प्रेम प्रसंग का संदिग्ध मामला है. पुलिस के मुताबिक, लड़की सितंबर 2023 में आरोपी के साथ चली गई थी, जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *