भाजपा ने मीडिया समन्वय के लिए बनाए लोस प्रभारी व कमेटियां, सीएम  ने किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन

खबर उत्तराखंड

देहरादून: राजधानी देहरादून के निजी होटल में सत्ता दल भाजपा ने अपना मीडिया सेंटर का शुभारंभ कर दिया है जिसके उदघाटन आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट संग प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी मौजूद रहे। वहीं इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और मीडिया से हमने अपने  लिए सहयोग मांगा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मोदी जी के विकास कार्यों को जिस मकाम तक पहुंचाया है उसमें हमारे चौथे स्तंभ का बहुत बड़ा योगदान है और यह हमारे लिए एक शुभ स्थान क्योंकि पिछले चुनाव के समय भी यही स्थान मीडिया सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया गया था।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक पार्टी कार्यालय में मीडिया टीम, जिलाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी की वर्चुअल बैठक में उनकी भूमिका के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक में सह मीडिया प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, लोकसभा मीडिया प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारियों ने भाग लिया।

बैठक में टिहरी लोकसभा का मीडिया प्रभारी मानिक निधि शर्मा, हरिद्वार का संजीव वर्मा, गढ़वाल का कमलेश उनियाल, नैनीताल का चंदन बिष्ट, अल्मोड़ा का कोमल मेहता और प्रदेश मीडिया सेंटर समन्वय का प्रभार राजेंद्र नेगी को दिया गया। रूटीन प्रेस ब्रीफिंग, मॉनिटरिंग अन्य कार्यक्रम व्यवस्था के लिए भी अलग-अलग टीमें बनाई गईं हैं।

प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा, यूं तो हमारी जीत निश्चित है, लेकिन हम सबका का प्रयास होना चाहिए कि जीत को अधिक शानदार बनाया जाए। प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर, धार्मिक एवं पर्यटन व्यवस्थाएं, जनकल्याणकारी योजनाएं, नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित कर युवाओं को सर्वाधिक नौकरियां देना, लैंड और लव जिहाद के खिलाफ कार्रवाई, यूसीसी ऐसे तमाम विषय हैं जो जनता के मन में रच बस गए हैं।

कहा, हमें सिर्फ शालीनता के साथ लगातार उन्हें स्मरण कराते रहना है। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक खजान दास और डाॅ. देवेंद्र भसीन ने भी सभी लोगों को मीडिया समन्वय को लेकर जरूरी टिप्स दिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *