अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा ने किया नामांकन, कहा- जनता कमल खिलाकर पीएम मोदी की झोली में डालेगी जीत

खबर उत्तराखंड

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बजने के बाद अब प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन कराया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य बतौर प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहीं. खुद प्रत्याशी अजय टम्टा और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त नजर आए.

नामांकन के बाद क्या बोले बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा?

अल्मोड़ा में नामांकन करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से अपना नामांकन करा लिया है. इस समय उत्साह का वातावरण बना हुआ है. इस लोकसभा क्षेत्र को ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीतेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जिसका विकास बहुत तेज गति से हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है तो एक ताकत के साथ लोकसभा क्षेत्र की जनता अल्मोड़ा पिथौरागढ़ की सीट पर कमल खिलाकर नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगी. साथ ही कहा कि अबकी बार चार सौ पार के संकल्प को पूरा कर ऐतिहासिक प्रधानमंत्री बनाएंगे.

रेखा आर्य बोलीं- 19 अप्रैल केवल एक औपचारिकता, मिलेगी ऐतिहासिक जीत

वहीं, काबीना मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से अजय टम्टा ने नामांकन करा दिया है. जिसमें वो एक प्रस्तावक के रूप में रहीं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आज जिस तरह से आम जनमानस में उत्साह है. चुनाव का बिगुल बज चुका है. आज लोग अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब 19 अप्रैल आए और वो उत्साह से मतदान करें.

वहीं, रेखा आर्य ने कहा कि लोग देश, प्रदेश समेत अल्मोड़ा पिथौरागढ़ में प्रत्याशी को जिताने के लिए आतुर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल केवल एक औपचारिकता है. इस दिन ऐतिहासिक जीत सभी को देखने को मिलेगी. बीजेपी का जो लक्ष्य है कि 75 प्रतिशत मत प्राप्त कर जीत दर्ज करेंगे, उस पर बीजेपी अग्रसर है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *