मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला यात्री को कोकीन की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है. डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. विदेशी महिला के पास से 19 करोड़ 79 लाख रुपये की कोकीन बरामद हुई है. गिरफ्तार महिला नैरोबी से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंची थी. उसके पास सिएरा लियोन की नागरिकता है.
मिली जानकारी के के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर डीआरआई के अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर एक विदेशी महिला के समान की तलाशी लेनी शुरू की. इस दौरान अधिकारियों के हाथ जो लगा वह चौंकाने वाला था. महिला ने अपने लगेज में जूते, मॉइस्चराइजर की बोतल, शैंपू और डियोड्रेंट आदि के बोतल रखे थे. तलाशी के दौरान यह सभी सामान असमान्य रूप से भारी थे.
करीब दो किलो कोकीन छुपाकर लाई थी महिला
बाद में जब इन सारे सामान की गहन जांच की गए तो, महिला के बैग से निकले अलग-अलग बोतलों और जूते से एक सफेद पाउडर जैसा कुछ छिपा हुआ मिला. फील्ड टेस्ट किट के इस्तेमाल से वाइट पाउडर का परीक्षण करने पर यह कोकीन निकला. महिला के बैग से करीब 1.979 किलोग्राम वाइट पाउडर यानी कोकीन बरामद किया गया है.
19 करोड़ है बरामद कोकीन की कीमत
विदेशी महिला के बैग से बरामद किये गए कोकीन की बाजार में कीमत लगभग 19.79 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके बाद महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. डीआरआई के अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया और फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट से प्रतिबंधित वाइट पाउडर यानी कोकीन को छुपाने के इन नए तरीकों का खुलासा करके एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की है. साथ ही एजेंसी ने भारत में नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान कर रही है.