‘केजरीवाल के समर्थन में 7 अप्रैल के देशभर में सामूहिक उपवास करेंगे AAP नेता

राज्यों से खबर

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी बीजेपी और केंद्र सरकार पर लगातार हमले कर रही है. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता हर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बात की और एक बार फिर केंद्र पर हमला किया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की लड़ाई को समर्थन देने के लिए 7 अप्रैल को देशभर में सामूहिक उपवास किया जाएगा.

गोपाल राय ने कहा, ‘CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी नेता 7 अप्रैल को जंतर-मंतर पर ‘सामूहिक उपवास’ रखेंगे. हम लोगों से यह भी अपील करते हैं कि जो लोग CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ हैं और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और इस देश से प्यार करना चाहते हैं, वे भी अपने घरों, गांवों, ब्लॉकों पर ‘सामूहिक उपवास’ कर सकते हैं.”

भाजपा की तानाशाही की हार है कोर्ट का फैसला

संजय सिंह को जमानत मिलने पर गोपाल राय ने कहा, ‘कल सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को ज़मानत मिलने के बाद स्पष्ट है कि बिना सबूत के, डरा-धमकाकर, दवाब में गिरफ़्तारी की गई. ये भाजपा की तानाशाही की सबसे बड़ी हार है. साज़िशकर्ताओं को मुंह की खानी पड़ी है. अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं आए तो उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. संजय सिंह को बिना समन के ED ने गिरफ़्तार किया और 6 महीने जेल में रखा. 6 महीने तक कोई सबूत नहीं मिला.’

बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू

बीजेपी को निशाने पर लेते हुए गोपाल राय ने कहा, ‘भाजपा के प्रवक्ता कह रहे हैं कि ED निष्पक्ष है, शर्म नहीं आती भाजपा को.एक साल से कह रहे थे ज़मानत नहीं मिल रही. पाप का घड़ा भर रहा है. रावण को अहंकार हुआ था, कंस को भी अहंकार हुआ था और इतिहास गवाह है कि अहंकार ख़त्म हुआ है. 31 मार्च से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हुई है.’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *