‘विश्व की तीसरी बड़ी ताकत बनेगा भारत’, पिथौरागढ़ में चुनावी सभा में बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा : Video

खबर उत्तराखंड

पिथौरागढ़ : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई है. वहीं उत्तराखंड के पांच सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. इसको लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक उत्तराखंड पहुंच रहे है. वहीं राज्य के नेता भी लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जेपी नड्डा ने आज पिथौरागढ़ के देव सिंह ग्राउंड में जेपी नड्डा ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से चुनाव लड़ रहे अजय टम्टा के चुनाव प्रचार में पहुंचे थे. वहां उन्होंने कहा कि आज जब हम चुनाव की बेला में जा रहे हैं, तो हमें ये याद रखना चाहिए कि वीरों को न्याय दिलाने और 40 साल से कांग्रेस द्वारा दिये जा रहे धोखे से न्याय दिलाने यानी OROP का काम प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया गया है.

शताब्दी का तीसरा दशक उत्तराखंड के विकास का दशक

प्रधानमंत्री कहते है कि इस शताब्दी का तीसरा दशक, उत्तराखंड के विकास का दशक होगा. मुझे खुशी है कि आज प्रधानमंत्री द्वारा कही गई ये बातें धरती पर दिख रही हैं और विकास की नई गंगा बह रही है.मुझे खुशी है कि उत्तराखंड UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड में भी सबसे आगे खड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 11.30 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचा दिया है. जिनमें से उत्तराखंड में 12 लाख घरों तक और अकेले पिथौरागढ़ में ही 2.40 लाख घरों तक हर घर नल, हर घर जल पहुंचाया गया है.

विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा भारत

इस चुनाव में एक तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने उत्तराखंड के दर्द को समझा है, जिन्होंने उत्तराखंड को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जिन्होंने उत्तराखंड के युवाओं की आकांक्षाओं को पंख लगाने का काम किया, जिन्होंने महिलाओं को ताकत देकर उनका सशक्तिकरण किया है. जिन्होंने उत्तराखंड को मुख्यधारा में लाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. दूसरी तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने दशकों तक आपको धोखा दिया है, जिन्होंने घोटाले किए, जिन्होंने आपके विकास में रोड़ा अटकाकर आपको विनाश की तरफ धकेला है. आप लगातार तीसरी बार उत्तराखंड से 5 के 5 सांसद भाजपा के जीताकर भेजेंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 2028 तक विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बन जाएगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *