देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. ऐसे में वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी अपना स्टार कैंपेन तेज करने में जुट गई है. जिसके तहत बीजेपी के स्टार कैंपेनर उत्तराखंड में चुनावी सभाएं करेंगे. जिसे लेकर शेड्यूल जारी किया गया है. वहीं, स्टार प्रचारकों की बात करें तो अभी तक पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. जबकि, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो जगह जनसभाएं कर चुके हैं. अब आने वाले दिनों ताबड़तोड़ जनसभाएं होनी हैं.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. आगामी 11 अप्रैल से उत्तराखंड में बीजेपी के दिग्गज ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार करेंगे. जिसके तहत 11 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक हर दिन उत्तराखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारक रोजाना 2 से 3 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इन नेताओं में जहां सबसे पहले 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो वहीं उसके बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी उत्तराखंड में बीजेपी चुनाव प्रचार में जोश भरने आ रहे हैं.
उत्तराखंड के इन जगहों पर चुनाव को धार देंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक-
- 11 अप्रैल को ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
- 12 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गौचर, लोहाघाट और काशीपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे.
- 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी में जनसभा करेंगे.
- 14 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ श्रीनगर और हरिद्वार में दो जनसभाएं करेंगे तो वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी गोपेश्वर में जनसभा करेंगी.
- 16 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कोटद्वार में रोड शो और जनसभा प्रस्तावित है.
- 17 अप्रैल को अनुराग ठाकुर चकराता में जनसभा को संबोधित करेंगे और विकासनगर में रोड शो करेंगे.
पीएम मोदी और जेपी नड्डा कर चुके चुनावी जनसभाएं
बता दें कि उत्तराखंड में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 2 अप्रैल को रुद्रपुर के मोदी मैदान से विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया था. इसके बाद 4 अप्रैल को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ और विकासनगर में जनसभाएं की थी. फिर 5 अप्रैल को जेपी नड्डा ने हरिद्वार में रोड शो कर चुनाव प्रचार को धार दिया था.