श्रीनगर: उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर ये झटका कांग्रेस को बहुत भारी पड़ सकता है. कांग्रेस के एक और सिपाही ने ठीक लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस छोड़ दी है. उत्तराखंड कांग्रेस के महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है.
प्रदीप तिवाड़ी के इस्तीफे से पौड़ी गढवाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल कांग्रेस के प्रदेश महसचिव प्रदीप तिवाड़ी ने एक पत्र जारी कर इस बात की तस्दीक की है कि वे निजी कारणों से कांग्रेस पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. बकौल प्रदीप तिवाड़ी वो पिछले 22 सालों से कांग्रेस के विभिन्न संगठनों में महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं. वे हरीश रावत, गणेश गोदियाल के करीबी लोगों में गिने जाते रहे हैं.
प्रदीप तिवाड़ी की पत्नी पूनम तिवाड़ी भी राजनीति में सक्रिय हैं. वे भी नगर पालिका श्रीनगर की पहली महिला नगर पालिका अध्यक्ष रही हैं. नगर निगम बनने के बाद से ही वो नगर निगम चुनावों में अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदारों में गिनी जाती रही हैं. अब जब उनके पति ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है तो इससे कांग्रेस में हलचल मच गई है.
गौरतलब है कि सोमवार को श्रीनगर में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की चुनावी जनसभा में भी पूनम तिवाड़ी शामिल हुई थीं. रैली में भी उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अचानक हुए इस उलटफेर में उनके और उनके पति के भाजपा में जाने की चर्चाएं भी तेज हो गयी हैं. साथ में उनके समर्थक भी भाजपा के कुनबे में शामिल हो सकते हैं. इस खबर को लेकर श्रीनगर में कयासों का बाजार गर्म है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व कांग्रेस महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने कहा कि वे जल्द श्रीनगर के हितों और विकास को देखते हुए कोई बड़ा फैसला लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि उनका परिवार और उनके समर्थक उनके इस फैसले के साथ खड़े हैं. उन्होंने ये जवाब तब दिया जब ईटीवी भारत संवाददाता द्वारा उनसे भाजपा जॉइन करने के सम्बंध में प्रश्न पूछा गया था.