बरेली: यूपी के बरेली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान गई. दरअसल, एक शख्स ने यूट्यूब से वीडियोज देखकर अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री खोल डाली. हैरत की बात ये है कि शख्स अनपढ़ है. उसे ठीक से मोबाइल मोबाइल तक यूज करना नहीं आता. लेकिन यूट्यूब पर वीडियो देखकर उसने ये पूरी साजिश रच डाली. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से बड़ी मात्रा में बने और अधबने असलहे बरामद हुए हैं.
पुलिस वालों को भी यकीन नहीं रहा होगा कि कोई यूट्यूब पर वीडियो देखकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री भी खोल सकता है. लेकिन बरेली का एक युवक जिसे ठीक से फोन चलाना भी नहीं आता और जो अनपढ़ है, उसने ये कांड कर दिया है. उसने न सिर्फ अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री खोल डाली बल्कि कुछ ही दिनों में मोटा मुनाफा भी कमा लिया.
जब मुखबिरों के माध्यम से इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने छापा मार कर इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस के अधिकारी भी यह देखकर चौंक गए कि एक अनपढ़ व्यक्ति ने YouTube वीडियोज देखकर अवैध हथियार की फैक्ट्री खोल डाली और फैक्ट्री में दर्जनों की संख्या में हथियार भी बनाकर रख लिए. इन्हें जल्द ही वह मार्केट में ऊंचे दामों में सप्लाई करने वाला था.
पकड़े गए आरोपी का नाम मोहिद है. वह बहेड़ी के गांव भौना का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. फिलहाल, मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पुलिस ने पूछा तो शातिर बोला- मैं अनपढ़ हूं
पुलिस ने जब आरोपी मोहिद, पुत्र खलील से पूछताछ की तो उसने कहा कि मैं अनपढ़ हूं. मोबाइल पर बोलकर यूट्यूब पर सर्च किया था कि तमंचा कैसे बनाएं. उन्हीं वीडियो को देखता रहा और सीखता रहा. मोहिद ने वीडियो देखकर सिंगल बैरल बंदूक, 12 बोर की राइफल ,315 बोर का तमंचा बनाना सीख लिया था और कुछ लोगों को सप्लाई भी कर चुका था.
अधिकारी ने बताया कि थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा YouTube पर देखकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से राइफल, बंदूक, तमंचे सहित 04 बने व 03 अधबने अवैध शस्त्र मय शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.