दिल्ली: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है. केजरीवाल और के. कविता को उनकी न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद दोनों के अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बताया कि वह जल्द ही के. कविता मामले में आरोपपत्र दायर करेगा.
60 दिन में दायर करेंगे आरोपपत्र
न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद जांच एजेंसी ईडी ने के. कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाने के लिए अदालत में आवेदन दायर किया और कहा कि उन्हें गवाहों को प्रभावित करने, सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका बनी हुई है. हम इस मामले में उनकी भूमिका से जुड़े होने की जांच कर रहे हैं. जिसका हम अपने आवेदन में खुलासा नहीं करेंगे और अपने अभियोजन शिकायत में उल्लेख नहीं करेंगे. हमने पहले भी कहा कि हम अपनी जांच कर रहे हैं और 60 दिनों के अंदर हम के. कविता के खिलाफ आरोपपत्र दायर करेंगे. वहीं, कविता के वकील नितेश राणा ने न्यायिक हिरासत को बढ़ाने के आवेदन का विरोध किया और कहा कि इस आवेदन में कोई नया आधार नहीं बताया गया है.
7 मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
के. कविता के मामले के बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल और चरप्रीत सिंह के मामले में भी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की, जिसके बाद अदालत ने तीनों मामलों में न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 7 मई कर दिया. अब सभी को 7 मई को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वहीं, अदालत ने वकालतनामा और कुछ हलफनामे पर हस्ताक्षर करने के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवेदन को भी अनुमति दे दी है.
बता दें कि ईडी ने 15 मार्च 2024 को के. कविता को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. ईडी का दावा है कि के. कविता शराब कारोबारियों की ‘साउथ ग्रुप’ लॉबी से जुड़ी हुई थीं. साउथ ग्रुप की दिल्ली सरकार की 2021-22 की एक्साइज पॉलिसी में बड़ी और अहम भूमिका रही थी. आरोप है कि शराब घोटाले के आरोपी विजय नायर को कथित रूप से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ‘साउथ ग्रुप’ से मिली थी. साउथ ग्रुप ने ये रिश्वत आम आदमी पार्टी के नेताओं को देने के लिए उसे दी थी.