हरिद्वार: आज उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आउट हुआ है. इसमें छात्र-छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. धर्मनगरी हरिद्वार के छात्र-छात्राओं ने भी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में परचम लहराया है. हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने उत्तराखंड को 6 टॉपर दिए हैं.
हाईस्कूल के होनहार
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह ने बताया कि उनके कॉलेज से 6 छात्र-छात्राएं प्रदेश के टॉप 25 में रहे. इनमें 10th में 20 वी रैंक प्राप्त करने वाली पद्मा जोशी ने 478 अंक के साथ 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. प्रदेश में 22 वी रैंक लेने वाली वंशिका 476 अंक के साथ 95.20 प्रतिशत रहीं. इसी स्कूल की महिमा चौधरी ने 474 अंक के साथ 94.80 प्रतिशत प्राप्त किए.
इंटरमीडिएट के जांबाज
वहीं इंटरमीडिएट में आनंद चंद नौटियाल ने 474 अंक के साथ 94.80 प्रतिशत अंक हासिल किए. अंकित कुमार मीणा ने 472 मार्क्स के साथ 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. अंशुल जोशी ने 18 वीं रैंक के साथ 465 अंक प्राप्त किये.
इस बार इंटरमीडिएट का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा. लड़कों के पास होने का प्रतिशत 78.97 प्रतिशत रहा तो लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए 85.96 फीसदी सफलता हासिल की. इंटरमीडिएट में रेगुलर छात्र 83.76 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए तो प्राइवेट परीक्षार्थी सिर्फ 54.14 प्रतिशत ही पास हो पाए.
हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 89.14 प्रतिशत रहा. हाईस्कूल में भी छात्राओ ने छात्रों को बहुत पीछे छोड़ा. छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 रहा तो छात्रों का पास होने का प्रतिशत 85.59 रहा. हाईस्कूल की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 में से पूरे 500 अंक प्राप्त किए.